अपडेटेड 13 March 2024 at 17:53 IST
BJP 2nd List: लोकसभा चुनाव को लेकर आज जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट, 90 उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान
Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज शाम तक उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha elections Latest News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज शाम तक उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इस लिस्ट में 90 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।
11 मार्च को हुई थी बैठक
लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम की चर्चा को लेकर 11 मार्च को बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 90 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है। आपको बता दें कि CEC की दूसरी बैठक में अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई नेता मौजूद थे।
ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में बिहार, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है।
पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का ऐलान
लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की पहली लिस्ट में कुल 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं इस लिस्ट में 50 साल से कम उम्र के 47 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया। इस लिस्ट में 28 महिलाओं के नाम शामिल थे। वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे। जबकि बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, दिल्ली की 5, गोवा की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान निकोबार की एक और दमन दीव की एक सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था।
Advertisement
आपको बता दें कि पहली लिस्ट जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को बधाई दी। पीएम ने 'एक्स' पर लिखा, "हमारी पार्टी ने कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और बाकी सीटों की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें हमारी पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में नामित किया गया है और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली में मेट्रो के बनेंगे 2 कॉरिडोर; 2029 तक पूरा किया जाएगा प्रोजेक्ट
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 March 2024 at 16:16 IST