अपडेटेड 9 March 2024 at 19:45 IST

BJP ने किया चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण की पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान, सीट शेयरिंग पर बनी सहमति

Andhra Pradesh News: BJP ने चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
Amit shah and Pawan Kalyan
अमित शाह और पवन कल्याण | Image: PTI

Andhra Pradesh News: BJP ने चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। इसके लिए जेपी नड्डा, चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने एक ज्वाइंट प्रेस स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है।

शीट शेयरिंग पर बनी सहमति

ज्वाइंट बयान जारी कर कहा गया- 'माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व के तहत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी (जेएसपी) देश की प्रगति और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार और आंध्र प्रदेश के लोगों ने आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है। माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछले 10 वर्षों से देश के विकास और प्रगति के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और टीडीपी और जेएसपी के साथ आने से आंध्र प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी।'

नलिन कोहली का बयान आया सामने

BJP नेता नलिन कोहली ने कहा- 'अगर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल को देखें तो देश में बहुत सारे काम हुए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था दसवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। समाज के हर वर्ग के लिए काम किया गया है। विकास हुआ है। अर्थव्यवस्था के साथ-साथ वैश्विक मंच पर भी देश की मौजूदगी बढ़ी है। इन सबको देखते हुए, उनके काम को देखते हुए, उनके नेतृत्व को देखते हुए, स्वाभाविक है कि अलग-अलग दल चाहेंगे कि एनडीए देश की सेवा में और मजबूत हो।'

ये भी पढ़ेंः PM मोदी को लेकर अखिलेश के आपत्तिजनक बयान पर फारूक अब्दुल्ला को भी आया गुस्सा? दे दिया बड़ा बयान

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 18:33 IST