अपडेटेड 27 March 2024 at 19:32 IST
पप्पू यादव के साथ हो गया खेला, कांग्रेस का थामा हाथ... लेकिन पूर्णिया से RJD ने बीमा को दे दिया टिकट
Lok Sabha Elections: राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Elections: राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लालू यादव ने बीमा भारती को पार्टी का सिंबल दिया। आपको बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव ने कहा था- 'मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।'
पप्पू यादव ने क्या कहा?
पप्पू यादव ने कहा- 'पूर्णिया की जनता मेरे साथ है। दुनिया छोड़ देंगे पूर्णिया नहीं। कांग्रेस पार्टी का एक सिपाही हूं मैं। पार्टी को तय करने दीजिए। दिल्ली जो बोलेगा मानेंगे। लालू जी को इच्छा जाहिर किए थे कि हम पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते है।
कौन हैं बीमा भारती
आपको बता दें कि बीमा भारती एक समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीय मानी जाती थीं। लेकिन कुछ साल पहले जब उन्होंने लेशी सिंह को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने पर आपत्ति जताई तो इससे उनके और मुख्यमंत्री के संबंध खराब हो गए।
इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को झटका देते हुए विधायक बीमा भारती ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी और उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गईं, जिससे उन्हें लोकसभा टिकट मिलने की अटकलें तेज हो गई हैं।
Advertisement
जद (यू) से बीमा भारती का इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटे के बाद देर शाम पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद में शामिल कराया।
राजद में शामिल होने के बाद भारती ने कहा, ‘‘मेरे पति और बेटा जेल में हैं, जो इस बात का सबूत है कि बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन में 'अति-पिछड़ा' (अत्यंत पिछड़ा) वर्ग को कोई सम्मान नहीं है। लालू जी ने मुझे अपने आशीर्वाद का आश्वासन दिया है। अगर वह मुझसे कहेंगे तो मैं लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।’’
Advertisement
पूर्व राज्य मंत्री भारती पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। पिछले महीने राज्य विधानसभा में जब नीतीश कुमार सरकार ने विश्वासमत हासिल किया था, तब वह अपनी अनुपस्थिति के कारण सुर्खियों में रही थीं।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 17:32 IST