अपडेटेड 9 April 2024 at 21:42 IST

बैतूल के BSP प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत, 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित

Betul MP News: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के बुरी खबर सामने आई है। बैतूल के BSP प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  
Ashok Bhalawi dies
बैतूल के BSP प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत | Image: X

Betul MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बसपा उम्मीदवार की मौत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत, चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई है और 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है।

रघुवंशी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले शाम को मध्यप्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार अशोक भलावी का मंगलवार को निधन हो गया है।

Advertisement

एक निजी अस्पताल चलाने वाले डॉ. मनीष लश्करे ने कहा कि बसपा नेता को दिल का दौरा पड़ा और जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः क्या फिर मुसीबत में है Paytm? जानिए पेमेंट्स बैंक के CEO सुरिंदर चावला ने क्यों दे दिया इस्तीफा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 20:00 IST