अपडेटेड 9 May 2024 at 16:29 IST

असम सीएम हिमंता ने क्यों कहा, नवीन बाबू भी कर रहे हैं हमारा ही कैंपेन?

उड़ीसा में सरकार बनाने को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा आप मान कर चलिए कि उड़ीसा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Assam CM Himanta Biswa Sarma
असम CM हिमंता बिस्वा सरमा | Image: Facebook

Odisha: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उड़ीसा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम हिमंता ने उड़ीसा में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कहा कि हमारे सारे कैंडिडेट अच्छे हैं। सब लोग मोदी जी के फॉलोअर्स हैं, सब लोग मोदी का परिवार हैं और मोदी और मोदी का परिवार तो अच्छा ही है।

सीएम हिमंता ने कहा कि मुझे तो लगता है कि नवीन बाबू भी हमारा ही कैंपेन कर रहे हैं, कि बीजेपी को वोट दीजिए। उड़ीसा में सरकार बनाने को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा आप मान कर चलिए कि उड़ीसा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। यह आदिवासी क्षेत्र है, लोगों का इतना अच्छा रिस्पॉंस है और लोगों को यहां सब मालूम है बीजेपी के घोषणापत्र की हर लाइन यहां लोगों को मालूम है।

पूरे उड़ीसा में  बीजेपी के मेनिफेस्टो की चर्चा- सीएम हिमंता

उन्होंने कहा कि जब लोग किसी पार्टी को वोट देते हैं, तब उस पार्टी के मेनिफेस्टो की चर्चा करते हैं और यहां सभी लोग भाजपा के मेनिफेस्टो के बारे में बातें कर रहे हैं, उन्हें मेनिफेस्टो के बारे में सब कुछ पता है। आज बीजेपी के मेनिफेस्टो की पूरे उड़ीसा में चर्चा है और यही इशारा करता है कि बीजेपी जीतने वाली है।

Advertisement

पहले मोदी पीएम की शपथ लेंगे फिर उडीशा में बीजेपी का सीएम- हिमंता

बीजेपी के स्टार प्रचारक ने कहा कि मुझे लगता है कि पहले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लेंगे उसके बाद 10 तारीख को हमारी पार्टी का मुख्यमंत्री उड़ीसा में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। मुझे लगता है कि हम लोग बहुत अच्छी मेजोरिटी के साथ उड़ीसा में सरकार बनाने जा रहे हैं। मैं अभी यहां पर दो सभाएं की लोगों का रिस्पॉंस और भाव देखकर मैं यह कह सकता हूं कि माहौल भाजपा के समर्थन में है, बहुत पॉजिटिव है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : BREAKING: भोपाल में मशहूर यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, दो नकाबपोश युवकों ने चाकू से किया ताबड़तोड़ वार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 16:09 IST