पब्लिश्ड 16:14 IST, May 16th 2024
'गो तस्करों को उल्टा लटका देंगे...', मधुबनी में अमित शाह ने दी चेतावनी, बोले- मां सीता की धरती पर...
Madhubani News: मधुबनी में अमित शाह ने गो तस्करों को उल्टा लटकाने की चेतावनी दे दी।

Madhubani News: बिहार के मधुबनी में अमित शाह ने गो तस्करों को उल्टा लटकाने की चेतावनी दे दी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।
गो तस्करों को अमित शाह की चेतावनी
अमित शाह ने कहा- 'इस इलाके से बड़ी संख्या में गोहत्या के मामले सामने आते थे। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं, पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं, गो हत्या करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे। यह माता सीता की भूमि है, यहां गोहत्या अस्वीकार्य है। हम यहां गो तस्करी या वध नहीं होने देंगे। यह नरेंद्र मोदी का वादा है।'
'क्या राहुल बाबा बिहार का विकास कर सकते हैं?'
मधुबनी में अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- 'क्या राहुल बाबा मधुबनी और बिहार का विकास कर सकते हैं? वो तो थोड़ी गर्मी बढ़ते ही बैंककॉक और थाईलैंड चले जाते हैं। दूसरी तरफ पीएम मोदी दिवाली भी बॉर्डर पर जाकर जवानों के साथ मनाते हैं। अशोक कुमार यादव को मधुबनी से जिताओ इनको बड़ा आदमी बनाने का काम मेरा है।'
PM मोदी ने भी कांग्रेस पर बोला हमला
भदोही की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा गरीबों को मुफ्त में अनाज दे दो, उस समय के प्रधानमंत्री ने कहा नहीं। वो गरीबी क्या जानें, आपका बेटा, आपका सेवक जो गरीबी को जीकर आया है, वो बैठा ना 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पहुंच रहा है। गरीब का चूल्हा जलता रहना चाहिए, गरीब का बच्चा भूखा नहीं रहना चाहिए। मैं गारंटी देता हूं, आने वाले पांच साल भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा। यूपी में ढाई करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'सपा सरकार में वन डिस्ट्रिस्ट वन माफिया होता था। हर डिस्ट्रिक्ट का अलग माफिया। जिले इन्होंने माफिया को ठेके पर दे रखा था। युवाओं का भविष्य नहीं होता था। जब से योगी जी आए हैं, पूरा माहौल बदल गया है। अब जनता नहीं, माफिया डरते हैं।'
अपडेटेड 16:20 IST, May 16th 2024