Updated April 17th, 2024 at 20:34 IST

'जो जीतने के बाद अमेठी नहीं आया वो हारने के बाद क्या...' स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार

अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।

Reported by: Deepak Gupta
SmSmriti Irani sharp attack on Rahul Gandhiriti Irani | Image:X
Advertisement

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी मंच सज चुका है। 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के सबसे हॉट सीट में शामिल अमेठी में पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी।  

अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। ईरानी ने कहा कि आज अमेठी में नेता नहीं है हर व्यक्ति VIP है। अमेठी संतो की भूमि है।

Advertisement

अमेठी के सम्मान की लड़ाई हमें लड़ते रहना है- स्मृति ईरानी

उन्होंने कहा कि अमेठी से ऐसा सांसद होता था जो भारत के टुकड़े होने जैसे नारों का समर्थन करता था, मोदी भाई ने मुझे अमेठी से हारने के बाद भी अमेठी में फैक्ट्री लगवाई। अमेठी के सम्मान की लड़ाई हमें लड़ते रहना है। उनका प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनका पर्दा फास होगा।

Advertisement

कांग्रेस ने अमेठी शौचालय नहीं बनवाए- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने राहुल पर हमला तेज करते हुए कहा कि जो जीतने के बाद गायब रहा, हारने के बाद तो लोगों को लुभाने आएगा। अमेठी समाज एकजुट रहा इसलिए अमेठी में विकास हुआ, जिस अमेठी को उन्होंने परिवार कहा था उस अमेठी के 4 लाख परिवार में शौचालय नहीं बनवाए। गांधी परिवार होते हुए अमेठी में 4 लाख परिवार खुले में सोच कर रहे थे।

Advertisement

कांग्रेस ने अमेठी से घोषित नहीं किया प्रत्याशी

19 अप्रैल को देश में पहले चरण के लिए मतदान होना है। अमेठी में पांचवें चरण में वोटिंग होगी लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। साल 2019 में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़े थे, जिन्हें बीजेपी उम्मीदवार को स्मृति ईरानी ने हरा दिया। स्मृति एक बार फिर अमेठी से चुनाव मैदान में हैं। वहीं अमेठी की जनता कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम का इंतजार है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: UP में 8 तो बिहार में 4 सीटों पर वोटिंग... पहले चरण में किस राज्य में कितनी सीटों पर होगा मतदान?

 

Advertisement

Published April 17th, 2024 at 20:34 IST

Whatsapp logo