अपडेटेड 7 April 2024 at 16:27 IST
लखनऊ प्रत्याशी को लेकर भी कन्फ्यूजन में अखिलेश, रविदास मेहरोत्रा की जगह किस उम्मीदवार को देंगे टिकट?
Uttar Pradesh News: अखिलेश यादव अब लखनऊ के प्रत्याशी को भी बदलने की तैयारी कर रहे हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Uttar Pradesh News: लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर अखिलेश का कन्फ्यूजन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अखिलेश यादव अब लखनऊ के प्रत्याशी को भी बदलने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि सपा ने रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ से टिकट दिया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि सपा अब रविदास को भी बदल सकती है।
अभी तक कई बार बदल चुकी है उम्मीदवार
इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा मिलकर मैदान में उतरे हैं। गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें मिली है। इस बीच समाजवादी पार्टी वैसे तो कई उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। हालांकि कई सीटें ऐसी रही जहां सपा के बीच काफी उलझन देखने को मिली। पार्टी ने इस सीटों से कई बार अपने उम्मीदवार बदले हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 8 सीटों पर कैंडिडेट बदले हैं। कुछ सीटों पर तो तीन बार तक उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं में इसको लेकर रोष भी दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं पार्टी ने पहले जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था वो भी नाम बदलने पर पार्टी के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं।
इन सीटों पर बदले प्रत्याशी
मेरठ में समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया। फिर अतुल प्रधान का नाम फाइनल हुआ और जब अतुल प्रधान ने नामांकन कर दिया तो उसके बाद सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया। इसी तरह बागपत में भी अदला-बदली का खेल हुआ। पहले जाट बिरादरी के मनोज चौधरी को टिकट मिला फिर अमरपाल शर्मा को दे दिया।
Advertisement
सपा ने बदायूं में पहले धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया, जिसे बदलकर शिवपाल यादव को दिया गया और अब जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं यहां से आदित्य यादव को टिकट फाइनल होगा ऐसा लग रहा है। मिश्रिख, मुरादाबाद, रामपुर और नोएडा में भी यही हाल रहा, जहां बार-बार उम्मीदवार बदले गए। अब तो हालत यही कि जिसे टिकट मिल रही है वह भी आश्वस्त नहीं है कि चुनाव वही लड़ने जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस पर सीएम धामी का हमला, बोले- उनके मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप...
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 15:53 IST