अपडेटेड 25 April 2024 at 17:15 IST

PM मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर आ गया AIMIM चीफ ओवैसी का बयान, अतीक से मुख्तार तक की दे डाली दुहाई

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में बुलडोजर कार्रवाई और पुलिस कस्टडी में हुई अतीक अहमद की मौत का भी जिक्र किया।

Follow : Google News Icon  

Lok Sabha Election 2024 : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलसूत्र पर दिए भाषण पर कड़ी आपत्ति जताई हैं। उन्होंने विरोध करते हुए माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी तक की दुहाई दे डाली। एक चुनावी सभा में ओवैसी ने कहा कि पीएम ने मुस्लमानों को घुसपैठिया हैं और ये तक कह दिया कि मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में बुलडोजर कार्रवाई और पुलिस कस्टडी में हुई अतीक अहमद की मौत का भी जिक्र किया। ओवैसी ने जेल में मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अपने भाषण में CAA और तीन तलाक के कानून का भी जिक्र। लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि मैं किसी मजहब के खिलाफ बयान नहीं देता। इतना ही नहीं, AIMIM प्रमुख ने पीएम मोदी को फिरका परस्त तक कह दिया। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं। देश में सबसे अधिक हमले मुसलमानों पर किए गए। ओवैसी ने यह बयान बिहार में किशनगंज की बैसी विधानसभा क्षेत्र में दिया है।

PM मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था- 'ये अर्बन नक्सल वाली सोच... मेरी माताओं-बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे।' पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को कोट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांट देगी। कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे। उनको बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।'

उन्होंने कहा, 'पहले जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कहा था की 'देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे। घुसपैठियों को बांटेंगे। आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको ये मंजूर है?' मोदी का इशारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 2006 में की गई विवादास्पद पहला हक टिप्पणी की ओर था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: मजीरा बजाते हुए चुनाव प्रचार, अमेठी में स्मृति ईरानी ने महिला संगीत में लिया हिस्सा, खूब गाए गाने

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 April 2024 at 20:02 IST