अपडेटेड 23 November 2024 at 16:33 IST

कुंदरकी: 31 साल बाद मुस्लिम बाहुल्य सीट पर खिला BJP का कमल, जानिए किस हिंदू उम्मीदवार को मिली जीत

Kundarki News: कुंदरकी उपचुनाव में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे। दिलचस्प ये है कि BJP के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह यहां से अकेले हिंदू प्रत्याशी रहे।

Follow : Google News Icon  
Thakur Ramveer Singh win Kundarki assembly by-election
कुंदरकी विधानसभा सीट पर रामवीर सिंह को जीत मिली। | Image: Facebook

Kundarki By Election Results: उत्तर प्रदेश के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 31 साल के बाद कमल खिला है। कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यहां बीजेपी उम्मीदवार की जीत लगभग तय हो चुकी है,क्योंकि चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों को देखा जाए तो बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह 98 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। साल 1993 के बाद यानी लगभग 31 साल बाद कुंदरकी में बीजेपी जीतने जा रही है। 1993 के बाद कोई हिंदू प्रत्याशी भी पहली बार यहां जीतने जा रहा है।

कुंदरकी विधानसभा सीट पर जिया उर रहमान बर्क के सांसद से सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है। जिया उर रहमान बर्क ने लोकसभा सांसद बनने के बाद कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक के तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया था। 20 नवंबर को कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ, जहां 57.7 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। फिलहाल नतीजे घोषित किए जा रहे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने कुंदरकी में अपना भगवा झंडा बुलंद करते हुए समाजवादी पार्टी के मजबूत किले में सेंध लगा दी है।

कुंदरकी में लगभग 65 प्रतिशत मुस्लिम

इसको समझना होगा कि कुंदरकी में समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है। ये विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है। लगभग 65 प्रतिशत यहां मुस्लिम मतदाता बताए जाते हैं, जिनके पास हार-जीत तय करने की ताकत है। बीजेपी को प्रचंड वोट पड़ने का मतलब ये भी है कि यहां मुस्लिम वोट भी भारतीय जनता पार्टी को मिला है।

12 उम्मीदवारों में रामवीर अकेले हिंदू प्रत्याशी

कुंदरकी उपचुनाव में कुछ निर्दलीयों के अलावा अलग-अलग पार्टियों से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे। दिलचस्प ये है कि अकेले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह यहां से हिंदू प्रत्याशी रहे। समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद रिजवान को अपना कैंडिडेट बनाया तो बसपा ने रफतुल्लाह को टिकट दिया। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और AIMIM ने भी अपने उम्मीदवार उतारे। हालांकि सबको मात देते हुए फिलहाल ठाकुर रामवीर सिंह की जीत यहां सुनिश्चित हो गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अखिलेश की पार्टी चुनाव आयोग पर भड़की, बीजेपी पर 'साजिश' का सनसनीखेज आरोप!

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 23 November 2024 at 14:38 IST