अपडेटेड 10 November 2024 at 14:58 IST
'हमने पर्ची-खर्ची को उखाड़कर फेंक दिया...', बोकारो में गरजे PM मोदी;JMM-कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार
पीएम मोदी ने बोकारो में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वादों की भरमार तो की ही, साथ ही एक बार फिर कांग्रेस और झामुमो पर जमकर प्रहार किया।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के बोकारो में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वादों की भरमार तो की ही, साथ ही एक बार फिर कांग्रेस और झामुमो पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हमने पर्ची-खर्ची को उखाड़कर फेंक दिया है।
पीएम मोदी ने बोकारो में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका कोई जानकार या परिचित व्यक्ति अगर हरियाणा में काम करने गया हो तो जरा फोन करके उनसे पूछ लेना। वहां अभी-अभी चुनाव हुआ। लोगों ने भारी बहुमत से तीसरी बार भाजपा को सेवा करने का मौका दे दिया और वहां सरकार बनते ही भाजपा ने बिना खर्ची, बिना पर्ची हजारों नौजवानों को सरकारी नौकरी का ऑर्डर दे दिया। हमने खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया है। हम झारखंड में भी यही करेंगे।
'झारखंड हमने बनाया तो सवारेंगे भी हम ही'
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक आंकड़ा देता हूं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। सोनिया गांधी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया था। तब उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से केवल 80,000 करोड़ रुपये दिए थे। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली। आप सबने दिल्ली और केंद्र में आपके इस सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया। केंद्र में भाजपा- NDA सरकार बनी तो 10 साल में हमने 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक झारखंड को दिया। हमने ये ज्यादा पैसा क्यों भेजा? क्योंकि झारखंड हमने बनाया है तो हम ही तो इसे सवारेंगे।
JMM-कांग्रेस के लोगों ने आपके हक की सुविधाएं लूट ली- पीएम मोदी
बोकारो में पीएम मोदी ने जनसभा से कहा कि भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बने, बिजली मिले, पानी मिले, इलाज के लिए सुविधा हो, पढ़ाई के लिए सुविधा हो, सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले लेकिन JMM सरकार में पिछले 5 साल में हुआ क्या? आपके हक की ये सुविधाएं JMM-कांग्रेस के लोगों ने लूट ली। आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं...मैं जहां-जहां गया हूं, ऐसा ही जनसैलाब दिखा है। हवा का रुख साफ है। मैं आपको वादा करता हूं। सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसलिए अदालत में हम पूरी लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आप पर ही खर्चा होगा, आपके लिए खर्चा होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्चा होगा।
Advertisement
झारखंड में 13 नवंबर को मतदान
बता दें कि पीएम मोदी ने बोकारो के चंदनकियारी में भाजपा उम्मीदवार और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के लिए प्रचार किया। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें: चुनावी राज्यों में PM मोदी की रैली से प्रभावित हुए चिराग, बोले- अपनी भूमिका को शत प्रतिशत निभाने...
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 14:48 IST