अपडेटेड 26 October 2024 at 16:55 IST

'ये सीता सोरेन ही नहीं झारखंड की बहनों का...' शिवराज की मांग- इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर करो

Jharkhand Election: कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने बीजेपी नेता सीता सोरेन के लिए अर्मयादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 'रिजेक्टेड माल' कह दिया।

Follow : Google News Icon  
'ये सीता सोरेन ही नहीं झारखंड की बहनों का...' शिवराज की मांग- इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर करो
झारखंड की बहनों का अपमान | Image: झारखंड की बहनों का अपमान

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है नेताओं की बयानबाजी का स्तर उतना ही गिरता जा रहा है। ताजा उदाहरण हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी का है, जिन्होंने बीजेपी नेता सीता सोरेन के लिए अर्मयादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 'रिजेक्टेड माल' कह दिया।

कांग्रेस नेता इरफान अंसारी की विवादित बयानबाजी पर भारतीय जनता पार्टी आगबबूला हो गई है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इरफान अंसारी के अर्मयादित बयान को लेकर कांग्रेस और हेमंत सोरेन पर हमला बोला है।

इरफान अंसारी ने झारखंड की बहन-बेटियों का अपमान किया- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इरफान अंसारी ने किन अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल सीता सोरेन के लिए किया है, उनको रिजेक्ट माल बोला है, शर्म नहीं आती इरफान अंसारी को। सीता सोरेन स्वर्गीय की दुर्गा सोरेन की धर्मपत्नी, शिबू सोरेन की पुत्रवधू और हेमंत सोरेन की भाभी हैं। वह सम्मानित नेता हैं उनके बारे में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल यह केवल उनका अपमान नहीं है यह झारखंड की बहन और बेटियों का अपमान है, भारत की नारी शक्ति का अपमान है। अगर हेमंत सोरेन में जरा भी शर्म है तो उनको इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से निकाल कर बाहर फेंक देना चाहिए।

Advertisement

इरफान अंसारी माफी मांगिए- सीता सोरेन

सीता सोरेन ने 'एक्स' पर लिखा, "कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। इरफान अंसारी माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए।

Advertisement

आपने महिला समाज को भयभीत कर दिया - सीता सोरेन

ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है। अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी? ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है, और जनता इसका जवाब देगी।

इरफान अंसारी ने क्या कहा?

इरफान अंसारी ने कथित तौर पर अपने बयान में कहा- 'बीजेपी कभी जमीनी स्तर के नेताओं को आगे नहीं लाती है। उन्हें उधार के खिलाड़ी चाहिए। जो रिजेक्टेड माल है, ऐसे लोगों को बीजेपी हाईजैक कर लेती है।' कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा- 'मुझे यहां क्लीन स्विप का दे दिया गया है। जहां जा रहे हैं, वहां अपार समर्थन मिल रहा है।'

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: 'माफी मांगिए वर्ना...' सीता सोरेन की इरफान अंसारी को चेतावनी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 16:55 IST