अपडेटेड 13 November 2024 at 12:35 IST
Jharkhand Election: PM मोदी ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील, कहा- पहले मतदान फिर जलपान...
झारखंड में आज विधानसभा की 43 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read
Jharkhand Assembly Election: झारखंड में बुधवार, 13 नवंबर को विधानसभा की 43 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की।
दरअसल, झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा की शेष 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
पहले मतदान, फिर जलपान!- PM मोदी की मतदाताओं से अपील
पीएम मोदी ने सोशल मीडया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!"
शाह ने की रिकॉर्ड मतदान करने की अपील
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "झारखंड के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे भ्रष्टाचार, घुसपैठ और तुष्टीकरण मुक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के लिए रिकॉर्ड मतदान करें।"
Advertisement
उन्होंने आगे लिखा, "झारखंड में जनजातीय अस्मिता की रक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार के लिए बढ़-चढ़कर वोट करें। आज रोटी-बेटी-माटी के लिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।"
शाम पांच बजे तक जारी रहेगा मतदान
बता दें कि निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। पहले चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 13 November 2024 at 12:35 IST