अपडेटेड 26 October 2024 at 19:25 IST
'आदिवासी सीता सोरेन के अपमान पर मूकदर्शन बनी हेमंत सरकार', इरफान अंसारी के बयान पर बरसे चंपई सोरेन
Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने सीता सोरेन पर इरफान अंसारी की विवादित टिप्पणी पर हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Jharkhand Election: कहते हैं कि बोलने से पहले सौ बार सोचना चाहिए और अगर आप सार्वजनिक जीवन में हैं तो आपकी और भी ज्यादा जिम्मेदारी हो जाती है कि आप किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन वाह री सियासत, जो न कहलवाए वो कम है। कांग्रेस नेता इरफान अंसारी बीजेपी नेता सीता सोरेन को लेकर ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दिया जिससे झारखंड की सियासत में नया तूफान खड़ा कर दिया है।
इरफान अंसारी के अशोभनीय बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने सीता सोरेन पर इरफान अंसारी की विवादित टिप्पणी पर हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस देश में नारी के सम्मान की रक्षा के लिए रामायण और महाभारत जैसे युद्ध हुए, वहीं सत्ता के मद में चूर एक अहंकारी हमारे आदिवासी समाज की बेटी का अपमान करने का दुस्साहस कर रहा है।
क्या इसी दिन के लिए झारखंड आंदोलन किया था?- चंपई सोरेन
चंपई ने कहा कि कभी-कभी सोचता हूं तो लगता है कि क्या हमने इसी दिन के लिए झारखंड आंदोलन किया था? राज्य में कोई भी मुंह उठा कर बड़े-बुजुर्गों और बहु-बेटियों पर अवांछित टिप्पणी कर देता है और "आदिवासी हित का दंभ भरने वाली सरकार" मूकदर्शक बन जाती है। सवाल यह है कि ऐसे तत्वों को हमारी बहु- बेटियों का अपमान करने की "हिम्मत" कहां से मिलती है? इस परिस्थिति में बदलाव जरूरी है। झारखंड में "परिवर्तन" जरूरी है।
Advertisement
इरफान अंसारी ने क्या कहा?
इरफान अंसारी ने कथित तौर पर अपने बयान में कहा- 'बीजेपी कभी जमीनी स्तर के नेताओं को आगे नहीं लाती है। उन्हें उधार के खिलाड़ी चाहिए। जो रिजेक्टेड माल है, ऐसे लोगों को बीजेपी हाईजैक कर लेती है।' कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा- 'मुझे यहां क्लीन स्विप का दे दिया गया है। जहां जा रहे हैं, वहां अपार समर्थन मिल रहा है।'
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 19:25 IST