अपडेटेड 13 March 2024 at 16:15 IST

J&K Election: जम्मू-कश्मीर में तेज हुई चुनावी सुगबुगाहट, चुनाव आयोग के 9 सदस्य पहुंच रहे कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनाव आयोग के 9 सदस्य आज घाटी में चुनावी स्थिति का जायजा लेने पहुंच रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar
EC चीफ राजीव कुमार | Image: PTI/ Representational

जम्मू-कश्मीर में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनाव आयोग के 9 सदस्य आज यानि 13 मार्च को घाटी में चुनावी स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन और मुख्य सचिव अटल डुल्लू दोपहर 2.30 बजे EC को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा परिदृश्य के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा कानून प्रवर्तन एजेंसियां दोपहर 12.30 बजे जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए जिलावार सुरक्षा तैयारियों के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी देंगी। इन सभी कामों के लिए ईसी के नौ सदस्यों की टीम सुबह 11.45 बजे जम्मू पहुंचेगी। इसके बाद ECI शाम 4.30 बजे जम्मू में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस साल के सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए कहा है। इस बीच चर्चा ये हो रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर में असेंबली चुनाव भी हो सकता है। वहीं जमीनी स्तर पर तैयारियों पर विचार करने के लिए चुनाव आयोग की 9 सदस्य यहां पहुंची है।

ये 9 सदस्य पहुंचे जम्मू-कश्मीर-

1. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
2. धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त
3. नितेश व्यास, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त
4. हिरदेश कुमार, उप चुनाव आयुक्त
5. मनोज कुमार साहू, उप चुनाव आयुक्त
6. बी नारायणन, उप चुनाव आयुक्त
7. शुभ्रा सक्सैना, निदेशक
8. दीपाली मासिरकर, निदेशक
9. बीसी पात्रा, सचिव

राजनीतिक दलों ने की EC से विधानसभा चुनाव कराने की अपील

निर्वाचन आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों के साथ दो दिवसीय परामर्श शुरू किया। इस दौरान राजनीतिक दलों ने आयोग से लोकसभा चुनाव के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का आग्रह किया। भाजपा ने भी लोकसभा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव कराने पर सहमति जताई है। जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के विभिन्न प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को UP में बड़ा झटका, राहुल-प्रियंका के करीबी नेता ने थामा BJP का दामन
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 11:10 IST