sb.scorecardresearch

Published 17:04 IST, August 23rd 2024

370 वापस लाकर J&K को फिर से आतंकवाद युग में धकेलने का राहुल समर्थन करते हैं?अमित शाह ने पूछे 10 सवाल

गृहमंत्री अमित शाह ने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Union Home Minister Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah | Image: PTI/file

Amit Shah 10 questions to Congress: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सियासी पार्टियों ने केंद्रशासित प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए सियासी बिरात बिछाना शुरू कर दिया है। 22 अगस्त को नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच विधानसभा चुनावों को लेकर गठबंधन हुआ तो आज गृहमंत्री अमित शाह ने एक के बाद एक 10 सवाल पूछकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं।  शाह ने कहा, सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है।

अमित शाह के कांग्रेस से 10 सवाल

  • क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?
  • क्या राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के JKNC के निर्णय का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
  • क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?
  • इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरासामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के JKNC के वादे के साथ है?
  • क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ?
  • क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की JKNC की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?

इसे भी पढ़ें: साथ आई कांग्रेस-एनसी, PDP को छोड़ा; किसके पक्ष में हैं कश्मीर के समीकरण?

Updated 17:04 IST, August 23rd 2024