sb.scorecardresearch

Published 13:14 IST, September 19th 2024

'जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार', श्रीनगर में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
PM Modi | Image: ANI

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार भी जोरों से जारी है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं।

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन तीन खानदानों को लगता है इनपर कोई कैसे सवाल उठा सकता है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ डर और अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है।

तीन खानदानों ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया-PM मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के तीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है। ये अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे आने ही नहीं देना चाहते। इनकी खुदर्गजी के कारण नौजवानों का जम्हूरियत से भरोस कम हो गया। इन्होंने DDC, BDC और पंचायत के चुनाव को क्यों रोका। इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे। 

 जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजाद करना है-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लोगों से चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार जम्हूरियत, अमन और खुशहाली के लिए आपके बीच में हैं। जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजाद करना, जम्मू कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना और यहां के नौजवानों को यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना। यह मोदी का इरादा है और मोदी का वादा है।

8 अक्टूबर को आएंग जम्मू चुनाव के नतीजे

पहले चरण के चुनाव के तहत जम्मू-कश्मीर में हुए मतदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ‘बंपर मतदान’ ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था, जबकि अन्य दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें:BREAKING: हरियाणा चुनाव के लिए BJP का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी
 

Updated 14:05 IST, September 19th 2024