Advertisement

अपडेटेड 19 September 2024 at 13:23 IST

BREAKING: हरियाणा चुनाव के लिए BJP का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी, महिलाओं-युवाओं के लिए किए ये वादे

हरियाणा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जानिए इसमें क्या क्या वादे किए गए?

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
BJP Manifesto for Haryana Elections 2024
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र | Image: X

Haryana Elections 2024: हरियाणा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज (19 सितंबर) को पार्टी का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया। 

BJP ने हरियाणा की जनता से जो 20 चुनावी वादे किए, उसमें महिलाओं को 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत हर महीने 2100 रुपये देने से लेकर युवाओं को रोजगार समेत कई बड़ी घोषणाएं शामिल हैं। 

हरियाणा चुनाव के लिए BJP के 20 वादे

- सभी महिलाओं को 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत 2100 रुपये हर महीने देने का वादा। 
- IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण का वादा। साथ ही प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन देने की बात कही।
- चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मिलेगा मुफ्त इलाज। साथ ही परिवार के 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को अलग से 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।
- 24 फसलों की घोषित MSP पर खरीद
- 2 लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी का वादा
- साथ ही 5 लाख युवाओं के लिए दूसरे रोजगार के अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड देने का वादा
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास बनाने की बात बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कही। 
- सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त का वादा भी बीजेपी ने हरियाणा में किया है। 
- हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी बनाने का वादा
- हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा
- अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटर देंगे। 
- हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी BJP ने संकल्प पत्र में दी।  
- भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत कही है। 
-  इसके साथ ही भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत की जाएगी। 
- छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
- DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि की जाएगी। 
- भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति देंगे। 
- सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
- हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
- दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क 

कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

BJP का संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र की प्रासंगिकता और पवित्रता को खत्म कर दिया। उनके लिए यह औपचारिकता और नकलीपन है।

नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले हरियाणा की छवि क्या थी? पर्ची और खर्ची पर नौकरी लगने वाली थी और नौकरियों के चलते लोगों को सजाएं भी हुईं। उसी तरीके से हरियाणा जमीन घोटालों के लिए जाना जाता था। उनका (कांग्रेस) वास्तविक घोषणा पत्र तो ये था... जमीन का घोटाला करना, औने-पौने दामों पर जमीनों को खरीदना और उससे मुनाफा कमाना, किसानों की जमीनों को हड़पना। 10 साल पहले, हरियाणा की हर सरकार भ्रष्टाचारी कहलाती थी।

उन्होंने कहा कि हम हरियाणा की सेवा नॉन स्टॉप करेंगे। हमने जो कहा था वो किया है। जो नहीं कहा वो भी कर के दिया और जो कहेंगे वो करके दिखाएंगे। हरियाणा बदला है और फर्क साफ है।

यह भी पढ़ें: Kolkata RG Kar Case: सरकार के साथ दूसरे दौर की बातचीत 'बेनतीजा', काम पर नहीं लौटेंगे जूनियर डॉक्टर्स

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 12:19 IST