sb.scorecardresearch

Published 15:21 IST, September 21st 2024

BREAKING: जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री शाह का बड़ा ऐलान, मुहर्रम और ईद पर दिए जाएंगे 2 फ्री सिलेंडर

जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम त्योहारों पर फ्री सिलेंडर का ऐलान किया। अमित शाह ने मेंढर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए घोषणा की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Home Minister Amit Shah
अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में मुस्लिमों के लिए बड़ी घोषणा की। | Image: X

Amit Shah: जम्मू कश्मीर में चुनावों के बीच जनता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है। एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुस्लिम त्योहारों पर फ्री सिलेंडर का ऐलान किया। अमित शाह जम्मू-कश्मीर के मेंढर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए गए हैं।

अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र जिक्र किया और कहा कि हम हर घर में सबसे बड़ी आयु वाली महिला को 18 हजार रुपये सालाना देंगे। उन्होंने कहा कि मुहर्रम और ईद के मौके पर 2 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को अभी 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद किसानों को 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। कृषि के बिजली बिल की दरों में 50 प्रतिशत की कटौती करेंगे और 500 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।

अमित शाह ने किए और भी चुनावी वादे

चुनावी वादे गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि जम्मू में मेट्रो लगाएंगे। तवी में रिवर फ्रंट और यहां तक पुंछ-रजौरी की पहाड़ियों में पहलगांव जैसा ही एक पर्यटन का शहर बनाया जाएगा, जिससे मेंढर, पुंछ-रजौरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शाह ने कहा कि मैं कहकर जाता हूं कि दुनियाभर का पर्यटन मेंढर, पूंछ और राजौरी में नहीं आया तो आप कह सकते हैं कि अमित भाई आप सच नहीं बोलते हो। यहां पर पर्यटन को बढ़ाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम अग्निवीरों को 20 फीसदी कोटा देंगे। 5 लाख सरकारी नौकरी जम्मू कश्मीर में देने का काम बीजेपी करेगी। दूरदराज के क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट देंगे। किश्तवाड़ में आयुष हरबल पार्क, जम्मू में आईटी हब, उधमपुर में फार्मास्यूटिकल हब, दो से तीन पर्यटन के पहलगांव जैसे शहर बनाकर टूरिस्ट को आकर्षित करेंगे।

विपक्ष पर बरसे अमित शाह

इस दौरान गृह मंत्री शाह ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है। अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार... इन तीनों परिवारों ने यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था। अगर 2014 में मोदी जी की सरकार ना आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक दशहतगर्दी फैलाई। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त किया है। यहां के युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया है।

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने दुखाया मां का दिल? जब से राजनीति में रखा कदम, बातचीत बंद!

Updated 15:54 IST, September 21st 2024