sb.scorecardresearch

Published 07:57 IST, September 10th 2024

Jammu-Kashmir Election: कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए नागरोटा से किसे मिला टिकट

Jammu-Kashmir Elections: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Congress Announces Third List of Candidates for Jammu and Kashmir Assembly Polls
Congress Announces Third List of Candidates for Jammu and Kashmir Assembly Polls | Image: PTI

Jammu-Kashmir Elections: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह को बसोहली से टिकट दिया गया है तो एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुंदन बिशनाह से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

सोमवार, 9 अगस्त को जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद डार, ऊधमपुर पश्चिम से सुमित मंगोत्रा, सांबा से कृष्णदेव सिंह और जम्मू पश्चिम से ठाकुर मनमोहन सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों को मैदान मेें उतारा

कांग्रेस ने लंगटे से इरशाद एब गनी, वागुरा-क्रीरी से अधिवक्ता इरफान हफीज लोन, राम नगर (एससी) से मूल राज, बानी से काजल राजपूत, बिलावर से डॉ मनोहर लाल शर्मा, जसरोटा से ठाकुर बलबीर सिंह, हिरानगर से राकेश चौधरी जाट, रामगढ़ (एससी) से यशपाल कुंडल, बिशनाह (एससी) से नीरज कुंदन,आर एस पुरा जम्मू साउथ से रमन भल्ला, बाहु से टी एस टोनी, जम्मू ईस्ट से योगेश साहनी, नगरोटा से बलबीर सिंह और मढ़ (एससी) से मूला राम को उतारा है।

गठबंधन में लड़ेगी चुनाव NC-कांग्रेस 

इसी के साथ कांग्रेस अब तक कुल 34 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, तो वहीं कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। वहीं एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है।

तीन चरणों में होगा चुनाव

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच सीट पर दोस्ताना मुकाबले का फैसला किया है, जिनमें डोडा, भद्रवाह, बनिहाल, सोपोर और नगरोटा शामिल है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होगा। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा एक अक्टूबर को होगा। वहीं मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने खोला छठा पत्ता, इन 5 मुस्लिम उम्मीदवारों पर खेला दांव
 

Updated 07:58 IST, September 10th 2024