Published 13:01 IST, September 8th 2024
जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने खोला छठा पत्ता, इन 5 मुस्लिम उम्मीदवारों पर खेला दांव
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट की नई लिस्ट जारी की है। इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।
Jammu-Kashmir Elections: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट की नई लिस्ट जारी की है। इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल है, जिसमें से 5 मुस्लिम चेहरे हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने रविवार (8 सितंबर) को 10 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की। मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो पार्टी ने करनाह से मोहम्मद इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन और गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को चुनावी मैदान में उतारा है।
कठुआ विधानसभा सीट से इस कैंडिडेट को टिकट
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अन्य उम्मीदवार उधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ से सुरिंदर भगत को टिकट दिया है।
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव
बता दें जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण चुनाव एक अक्टूबर को है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
Updated 13:32 IST, September 8th 2024