sb.scorecardresearch

Published 10:56 IST, August 31st 2024

जम्मू-कश्मीर चुनाव: पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में, 18 सितंबर को होना है मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। आखिरी दिन 25 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Assembly elections in Jammu and Kashmir
Assembly elections in Jammu and Kashmir | Image: Republic/ X

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं क्योंकि शुक्रवार को नाम वापस लेने के अंतिम दिन 25 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इन विधानसभा सीट के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है।

हालांकि जांच के बाद 36 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए। शुक्रवार को 25 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए जिससे अब 219 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि इन 25 उम्मीदवारों में से पांच कश्मीर संभाग से और 20 जम्मू संभाग से हैं।

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी की

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना जारी की। दूसरे चरण के तहत श्रीनगर, गंदेरबल, बडगाम, पुंछ, राजौरी और रियासी जिलों में फैले 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर है, जबकि अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार नौ सितंबर तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं।

दूसरे चरण में श्रीनगर जिले की आठ सीटों पर मतदान होगा। केंद्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी के 7.74 लाख मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें कंगन, गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चादूरा, गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: आतंकी अफजल गुरु का भाई लड़ेगा चुनाव? चुनावी समर में कई अलगाववादी नेता

Updated 10:56 IST, August 31st 2024