अपडेटेड 25 April 2024 at 10:34 IST
हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर दे रहीं माधवी लता के पास कितनी है संपत्ति? हलफनामे में खुलासा
Hyderabad Seat: बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने अपने हलफनामे में संपत्ति का खुलासा किया है। उन्होंने अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Madhavi Latha Property: भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता और हैदराबाद में हिंदुत्व चेहरे के रूप में तेजी से उभरी माधवी लता (BJP Candidate Madhavi Latha) करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। हैदराबाद (Hyderabad) के चुनावी अखाड़े में माधवी लता ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने माधवी लता को टिकट दिया है। फिलहाल उनकी संपत्ति को लेकर खुलासा हुआ है।
हैदराबाद में जबरदस्त चुनावी माहौल बनाने वालीं बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने अपने हलफनामे में संपत्ति का खुलासा किया है। उन्होंने अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी है। हलफनामे के मुताबिक, माधवी लता के परिवार के पास 165.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 55.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
हलफनामे के मुताबिक, माधवी लता के परिवार के पास विरिंची लिमिटेड में 94.44 करोड़ रुपये की कीमत के 2.94 करोड़ शेयर हैं। उनके पति विश्वनाथ कोमपल्ले आईआईटी मद्रास से पढ़ाई कर चुके हैं, जो फिनटेक और हेल्थकेयर कंपनी के संस्थापक हैं।
Advertisement
कौन हैं माधवी लता?
सनातन की पैरोकार माधवी लता हिंदुत्ववाद का बड़ा चेहरा हैं। खुलकर ओवैसी के खिलाफ बोलती हैं और मुस्लिम महिलाओं में भी इनकी पैठ है। पिछले दो चुनाव से बीजेपी हैदराबाद में दमदारी से लड़ रही है। माधवी नया चेहरा है, लेकिन पहचान पुरानी है। स्थानीय लोग उन्हें प्रखर हिंदू नेता के साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानते हैं।
माधवी लता समाज सेवा के काम से जुड़ी हुई हैं। वो गौशाला चलाने के साथ ही स्लम बस्तियों की मुस्लिम महिलाओं के सुख-दुख में खड़ी रहती हैं। उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने का काम करती हैं। सनातन की प्रखर वक्ता होने के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। माधवी लता को तीन तलाक जैसे मुद्दे पर काम करने वाली और गरीब मुस्लिम महिलाओं का भी समर्थन है।
Advertisement
हैदराबाद में ओवैसी को टक्कर दे रही हैं माधवी
हैदराबाद की लड़ाई इस बार मामूली नहीं है, माधवी लता ने चार दशक लंबी ओवैसी परिवार की निजामी को कड़ी चुनौती दे रखी है। 40 साल से ओवैसी परिवार जिस सीट पर कब्जा जमाए हुए। इस बाद वहां निजाम हिलता हुआ नजर आ रहा है। हैदराबाद सीट पर माधवी का मुख्य मुकाबला मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी से होगा। कांग्रेस ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से उतारा है। हालांकि बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के पक्ष में हो रही चुनावी रैली और रोड शो में उमड़ी भीड़ बता रही है कि इस मामला टक्कर का है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 25 April 2024 at 10:34 IST