अपडेटेड 20 April 2024 at 12:42 IST
कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने दिया पार्टी से इस्तीफा
कांग्रेस नेता तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। तजिंदर सिंह बिट्टू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Tajinder Singh Bittu Resigns: पंजाब में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। प्रियंका गांधी के बेहद करीबियों में गिने जाने वाले कांग्रेस नेता तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। तजिंदर सिंह बिट्टू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश प्रभारीऔर कांग्रेस सचिव के पद से इस्तीफे के साथ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है।
तजिंदर सिंह बिट्टू ने मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे पत्र में लिखा- 'मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और एआईसीसी, सचिव और सह-प्रभारी हिमाचल के अपने पद से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं।'
BJP में जा सकते हैं तजिंदर सिंह बिट्टू
कांग्रेस छोड़ने वाले तजिंदर सिंह बिट्टू को लेकर अब नई अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। चर्चाएं हैं कि वो बीजेपी में जा सकते हैं। सूत्रों ने भी जानकारी दी है कि तजिंदर सिंह बिट्टू शनिवार को ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। बताते हैं कि बिट्टू से पहले पंजाब में कई बड़े चेहरे पहले ही बीजेपी में आ चुके हैं। इन चेहरों में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमविंदर सिंह के अलावा इकलौते जाट नेता सुनील जाखड़ ने बीजेपी की सदस्यता ली थी।
Advertisement
'एक पार्टी को 35 साल दिए, ये भावुक करने वाला था'
तजिंदर सिंह बिट्टू का कहना है कि उन्होंने एक पार्टी को 35 साल दिए हैं, ये काफी भावुक कर देने वाला था। हालांकि जब पंजाब के भले की बात आती है तो मैंने सोचा कि सेंट्रल में जो सरकार है, उससे तालमेल बनाया जाए और अब हम साथ आ गए हैं, क्योंकि मोदी जी और अमित शाह के अलग विजन हैं।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 20 April 2024 at 10:22 IST