अपडेटेड 12 March 2025 at 13:32 IST

Haryana Nikya Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव में हर तरफ कमल ही कमल, 10 मेयर में से 9 बीजेपी के खाते में, 1 निर्दलीय की जीत

हरियाणा निकाय चुनाव की नतीजे आ गए है। 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है तो 1 सीट निर्दलीय के खाते में गई है।

Follow : Google News Icon  
Haryana Nikay Chunaw Result
Haryana Nikay Chunaw Result | Image: PTI

हरियाणा निकाय चुनाव की नतीजे आ गए है। 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है तो 1 सीट निर्दलीय के खाते में गई है। 32 निकायों के परिणाम का भी ऐलान होना है। वोटों की गिनती जा रहा है। वोटों की गिनती में बीजेपी लगातार कांग्रेस से आगे चल रही थी। अब नतीजों में बीजेपी ने दस में से 9 सीटों पर कब्जा कर लिया है।


हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 2 मार्च को वोटिंग हुई थी। वोटिंग के दौरान 51 लाख पात्र मतदाताओं में से 46 फीसदी ने अधिकार का इस्तेमाल किया था। नतीजों में बीजेपी सभी सीटों शुरुआत से आगे चल रही थी। मगर आखिरी समय में मानेसर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी पलट दी। 


 हरियाणा निकाय चुनाव नतीजे 10 मेयर में से 9 बीजेपी और 1 निर्दलीय की जीत

  • मानेसर:डॉ इंद्रजीत यादव (निर्दलीय प्रत्याशी)  
  • अंबाला-शैलजा सचदेवा (बीजेपी)
  • गुरुग्राम-राज रानी मल्होत्रा। (बीजेपी)
  • पानीपत-रेणु सैनी (बीजेपी)
  • सोनीपत-राजीव जैन (बीजेपी).
  • हिसार-प्रवीण पोपली (बीजेपी)
  • करनाल:रेणु बाला गुप्ता (बीजेपी)
  • रोहतक-राम अवतार बाल्मीकि (बीजेपी)
  • फरीदाबाद-प्रवीण जोशी (बीजेपी)
  • यमुनानगर- सुमन बहमनी  (बीजेपी)

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका 
 

हरियाणा में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। साल 2024 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस नगर निगम के चुनाव में पीछे रह गई। कांग्रेस की झोली में एक भी सीट नहीं आई। 


यह भी पढ़ें: 'हम एक-दूसरे के हमदर्द', मॉरीशस में PM मोदी; कई समझौते पर हुए हस्ताक्षर
 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 12:29 IST