अपडेटेड 12 March 2025 at 13:01 IST

'हम एक-दूसरे के हमदर्द', मॉरीशस में बोले PM मोदी, भारत के साथ कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है।

PM Modi in Mauritius
PM Modi in Mauritius | Image: X- BJP

PM Modi in Mauritius: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरीशस दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और मॉरीशस में कई समझौते हुए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस एक दूसरे के साथ खड़े हैं। हम दोनों एक दूसरे के हमदर्द हैं। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि मॉरीशस में संसद की नई बिल्डिंग बनाने में भारत सहयोग करेगा।  भारत बनाएगा। 

आज (12 मार्च) को मॉरीशस अपना राष्ट्रीय दिवस मनाया है। इस खास मौके पर आयोजित समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करने के लिए PM मोदी को आमंत्रित किया गया। 

भारत-मॉरीशस के बीच हुए कई समझौते

PM मोदी मंगलवार (11 मार्च) को मॉरीशस पहुंचे। उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में भाग लिया और कई नेताओं से मिले। आज (12 मार्च) को पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान भारत-मॉरीशस के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए। 

हम एक-दूसरे के साथी हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे दोबारा मॉरीशस के नेशनल डे पर आने का अवसर मिल रहा है। भारत और मॉरीशस का संबंध  केवल हिंद महासागर से ही नहीं, बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं।”

Advertisement

उन्होंने कहा, “प्राकृतिक आपदा हो या कोविड की विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है। रक्षा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्पेस, हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं। विकास सहयोग और क्षमता निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।”

'लोकल करेंसी में आपसी व्यापार का सेटेलमेंट करने पर बनी सहमति'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, “आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘Enhanced Strategic Partnership’ का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने निर्णय लिया कि मॉरीशस में संसद की नई बिल्डिंग बनाने में भारत सहयोग करेगा। Community development projects के दूसरे चरण में 500 मिलियन मौरीशियन रुपये के नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे। अगले 5 सालों में भारत में मॉरीशस के 500 सिविल सर्वेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। हमारे बीच लोकल करेंसी में आपसी व्यापार का सेटेलमेंट करने पर भी सहमति बनी है।”

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि मॉरीशस के लोगों के लिए भारत में चार धाम यात्रा को सुगम बनाया जाएगा, जिससे हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध मजबूत होंगे। चाहे वैश्विक दक्षिण का संदर्भ हो या हिंद महासागर का, मॉरीशस भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Mauritius Visit: बिहार का मखाना बनेगा इंटरनेशनल फूड... पीएम मोदी ने मॉरीशस को क्या-क्या दिए तोहफे? जिसकी हो रही चर्चा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 12:47 IST