Published 10:46 IST, October 8th 2024
जुलाना सीट से पिछड़ीं विनेश फोगाट, BJP के कैप्टन योगेश ने बनाई बढ़त, क्या राजनीति में भी टूटेगा दिल?
Vinesh Phogat Julana Election Result: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जुलाना से पार्टी उम्मीदवार विनेश फोगाट पिछड़ गई हैं।
Vinesh Phogat Julana Vidhansabha Seat Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। काउंटिंग की शुरुआत में जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही थीं, लेकिन अब बाजी पलट गई है। चुनाव आयोग ने सुबह 10 बजे जो आंकड़ा साझा किया है उसके अनुसार बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन योगेश कुमार आगे चल रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक कैप्टन योगेश को अब तक 14329 वोट मिले हैं और वो 2039 वोटों से विनेश फोगाट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उमीदवार विनेश फोगाट फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं और रुझानों में उन्हें अब तक 12290 वोट मिले हैं। ये बताना जरूरी है कि ये आंकड़े चुनाव आयोग के डाटा के आधार पर सुबह 10 बजे तक के हैं और इसमें बदलाव की संभावना है।
रोचक हुआ हरियाणा का मुकाबला
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पल-पल बदल रहे हैं। सुझानों की शुरुआत में कुछ देर कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन फिर बाजी पलट गई। ताजा जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा की 90 में से 47 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है।
बता दें कि हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट के अलावा WWE रेसलर कविता दलाल और बीजेपी के कैप्टन योगेश भी मैदान में हैं। नतीजे से पहले आए एग्जिट पोल में भले ही विनेश फोगाट इस रेस में आगे चल रही है, लेकिन तीनों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
Updated 11:00 IST, October 8th 2024