अपडेटेड 8 September 2024 at 13:17 IST

'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे'...गाने वाले कन्हैया मित्तल किस पार्टी में जाएंगे, कर दिया खुलासा

सिंगर कन्हैया मित्तल ने खुद ऐलान किया है कि वो कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी से कोई मतभेद नहीं है।

Follow : Google News Icon  
Singer Kanhaiya Mittal will join Haryana Congress
सिंगर कन्हैया मित्तल कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। | Image: X

Kanhiya Mittal: भजन गायक कन्हैया मित्तल जल्द राजनीतिक सफर के साथ नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच कन्हैया मित्तल ने राजनीति में उतरने की बात कही है। कन्हैया मित्तल को विचारधारा के चलते बीजेपी का नजदीकी बताया जाता रहा है। उन्होंने कई रामभजन गाए हैं और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी के पक्ष में भी 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाना गाया था। हालांकि कन्हैया मित्तल भारतीय जनता पार्टी की जगह कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

सिंगर कन्हैया मित्तल ने खुद ऐलान किया है कि वो कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'बीजेपी से ऐसा कोई मतभेद नहीं है। टिकट वाला कोई मामला नहीं है। टिकट मेरा लिए कोई बड़ी बात नहीं है। जो सनातन के लिए काम करेंगे, हम उसके साथ है, लेकिन जरूरी नहीं एक ही दल में रहकर काम किया जाएगा, वैसे भी वो कभी भी बीजेपी में नहीं थे। बस मैंने गाना गाया था और कांग्रेस में जाने का मन है। हर दल से सनातन की बात होनी चाहिए।'

कन्हैया मित्तल पर BJP ने नहीं लगाया था दांव!

कन्हैया मित्तल हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने आधिकारिक तौर पर बीजेपी ज्वाइन नहीं की थी, लेकिन पार्टी के लिए गाना गाने के बाद उनका रुख स्पष्ट दिखाई देता था। सार्वजनिक मंचों से कन्हैया मित्तल ने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। बताया जाता है कि कन्हैया मित्तल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। इससे कन्हैया मित्तल नाराज बताए गए हैं।

हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है, जबकि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ससुराल से शुरुआत; जुलाना में विनेश फोगाट की पहली रैली, दिखाए तेवर
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 September 2024 at 13:17 IST