अपडेटेड 8 October 2024 at 12:56 IST
'कांग्रेस हवा में उड़ रही थीं, लेकिन जनता ठोस काम मांगती है', हरियाणा रुझान पर शिवराज की प्रतिक्रिया
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे। देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा चुनाव 2024 में BJP 'हैट्रिक' की ओर बढ़ रही है। रुझानों में पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। वहीं, शुरुआती रुझानों में जिस कांग्रेस ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी, वह अचानक पिछड़ गई।
रुझानों में BJP के बढ़त बनाने और कांग्रेस के पिछड़ने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का काम का असर दिखाई दिया है। कांग्रेस यूं ही हवा में उड़ रही थी।
'काम के आधार पर BJP ने मांगे वोट'
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं जब हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था और तब मैंने कहा था कि हरियाणा में BJP की शानदार विजय होगी। मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो रहे हैं उसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था। कांग्रेस हवा में उड़ रही थी लेकिन भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे।
किसानों के हित में हुए अभूतपूर्व काम- शिवराज
उन्होंने आगे कहा कि इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है। पिछले दिनों किसानों के हित में जो काम हुए वो अभूतपूर्व हैं। कांग्रेस ने ऐसे काम कभी नहीं किए। कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे। देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है।
Advertisement
रुझानों में BJP को बहुमत
हरियाणा के रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थीं। एक समय पर पार्टी ने 55 सीटों पर बढ़त बना ली थी। फिर कुछ ही मिनटों के अंदर अचानक बाजी पलट गई।
ताजा रुझानों के मुताबिक BJP 48 तो कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है। बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 है, जिसके बीजेपी ने फिलहाल तो पार कर लिया। हालांकि वोटों की गिनती जारी है और इनमें उलटफेर भी हो सकता है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 12:56 IST