Published 16:29 IST, September 25th 2024
केजरीवाल बोले- 'दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह हरियाणा के स्कूल भी बदल दूंगा, बिजली भी होगी फ्री'
अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'दिल्ली पंजाब की तरह बिजली फ्री कर दूंगा, दिल्ली में गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं, लेकिन यहां सरकारी स्कूलों का बुरा हाल।
Haryana Vidhansabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के महम में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने एक बार फिर हरियाणा की जनता को कहा कि दिल्ली पंजाब की तरह बिजली फ्री कर दूंगा। दिल्ली में गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं, लेकिन यहां सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है।
अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में शिक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि, 'हरियाणा में कोई अपने बच्चे सरकारी स्कूल में नहीं भेजना चाहता है, दिल्ली के शानदार सरकारी स्कूलों में अमीर अपने बच्चे को भेज रहे हैं। अपने रिश्तेदारों से पूछना दिल्ली के स्कूल कैसे हैं?'
सिरसा में भी केजरीवाल का रोड शो
हरियाणा के सिरसा में केजरीवाल ने रोड शो करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण जेल भेजा गया और उनके सबसे कट्टर दुश्मन भी मानते हैं कि वह भ्रष्ट नहीं हैं। केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि, 'उनकी सरकार ने बिजली मुफ्त की, बेहतरीन सरकारी स्कूल बनवाए और बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा शुरू की।'
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए जेल में डाला गया ताकि उन्हें चोर के रूप में पेश किया जा सके, जबकि सच यह है कि वह ईमानदार हैं। उन्होंने हरियाणा की जनता से पूछा कि आखिर चोर कौन है, वह जो जनता को मुफ्त बिजली देता है, या वह जो बिजली महंगी करता है।
दुश्मन भी मानते हैं मैं भ्रष्ट नहीं हूं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनके विरोधी भी मानते हैं कि वह भ्रष्ट नहीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि जेल में रहते हुए उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ने की कोशिश की गई, यहां तक कि उनकी इंसुलिन दवाएं भी बंद कर दी गईं, लेकिन वे हरियाणवी हैं और हरियाणवी का संकल्प कोई नहीं तोड़ सकता।
मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ी- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि आज के दौर में कोई चपरासी का पद भी नहीं छोड़ता, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ी। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अगर वे उन्हें ईमानदार मानते हैं, तो उन्हें वोट दें, अन्यथा वोट न दें।
Updated 16:29 IST, September 25th 2024