अपडेटेड 4 October 2024 at 18:15 IST
हरियाणा में मतदान से ठीक पहले कुमारी शैलजा की दो टूक- कांग्रेस आलाकमान मुझे नहीं कर सकता नजरअंदाज
हरियाणा चुनाव से एक दिन पहले कुमारी शैलजा के बयान को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। उन्होंने कहा- 'हाईकमान शैलजा को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

Haryana Vidhan Sabha Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने कई बड़े बयान दिया है। कल (5 अक्टूबर) हरियाणा में चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, उससे एक दिन पहले कुमारी शैलजा के बयान को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। बीजेपी का मानना है कि कांग्रेस दलित बेटी का अपमान कर रही है, वहीं कुमारी शैलजा ने भी साफ किया कि किसी को भी 100% संतुष्टि नहीं मिल सकती। बेबाक होकर शेलजा ने कहा कि 'हाईकमान शैलजा को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता' इसक अलावा, हरियाणा में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर भी उन्होंने खुल कर बातचीत की है।
कुमारी शैलजा ने अपने बयान में कहा, 'कल मैं सोनिया गांधी से नहीं, बल्कि राहुल गांधी से मिली थी। हमारी बैठकें होती रहती हैं। चुनाव से जुड़ी चर्चाओं पर चर्चा होती है और राज्य में हालात को लेकर भी बात की जाती है। कांग्रेस इस चुनाव में अच्छी स्थिति में है और राज्य में राहुल गांधी की यात्रा से बहुत बदलाव आया है।'
कांग्रेस में अंदरूनी कलह पर क्या बोलीं शैलजा?
शैलजा ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से नाराज नहीं हैं और चुनावी तैयारियों में जुटी हैं। शैलजा ने राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राहुल की मेहनत और प्रियंका गांधी के योगदान ने हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।
कांग्रेस में अंदरूनी कलह और उनकी नाराजगी की अफवाहों पर शैलजा ने स्पष्ट करते हुए कहा- 'मैं कांग्रेस से नाराज नहीं हूं। ये राजनीति धारणा का खेल है और इसमें हर किसी को 100% संतुष्टि नहीं मिल सकती। पार्टी में सम्मान और पद है। लेकिन कभी-कभी कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिससे लोगों को लगता है कि पूरा सम्मान नहीं मिला।'
Advertisement
'मुझे अशोक तंवर के आने की जानकारी पहले से थी'
कुमारी शैलजा ने यह भी कहा कि अशोक तंवर के कांग्रेस में फिर से शामिल होने की जानकारी उन्हें पहले ही मिल गई थी। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा, 'मैं कांग्रेस से नाराज नहीं हूं और न ही कभी रही हूं। मैं हमेशा कांग्रेस का हिस्सा रहूंगी और मेरे राज्य के लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं।'
-1728043891299.webp)
Advertisement
दलित नेता के रूप में नजरअंदाजी को लेकर सवाल
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें एक दलित नेता के रूप में नजरअंदाज किया जा रहा है? तो इस पर शैलजा ने कहा कि, 'कोई भी किसी समुदाय का एकमात्र नेता नहीं हो सकता। हर समुदाय की अपनी अपेक्षाएं होती हैं और यह राजनीति का हिस्सा है। लेकिन मैं कांग्रेस के साथ हूं और हमेशा रहूंगी।'
'शैलजा की अनदेखी नहीं करेगा हाईकमान'
हरियाणा में कांग्रेस के सीएम चेहरे पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि, 'इसका जवाब हाईकमान को ही देना है और उन्हें (सीएम उम्मीदवार के बारे में) फैसला करना होगा। कुछ लोग विचाराधीन होंगे और मुझे लगता है कि शैलजा उनमें से एक होंगी। हाईकमान वरिष्ठता, काम और इन सभी चीजों को देखेगा, इसलिए हाईकमान इस मामले में शैलजा की अनदेखी नहीं करेगा। पार्टी के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर कभी सवाल नहीं उठा, यह एक ऐसी चीज है जिसे वे जानते हैं और इस पर उन्हें पूरा भरोसा है'
शैलजा का यह बयान हरियाणा चुनावी माहौल में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस में उनके कद और प्रभाव को देखते हुए, यह संभावना है कि वह हरियाणा चुनावों में खास भूमिका निभा रही हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 October 2024 at 18:15 IST