अपडेटेड 8 October 2024 at 11:09 IST
BREAKING: हरियाणा में बड़ा उलटफेर, आगे चल रही कांग्रेस अचानक पिछड़ी; रुझानों में बीजेपी बहुत आगे
हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे। इस बीच एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे। इस बीच एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। शुरुआती रुझानों में जो कांग्रेस ( Congress ) आगे चल रही थी, वो अचानक पिछड़ गई है। वहीं बाजी पलटते हुए बीजेपी ( BJP ) बहुमत के आंकड़ों के करीब तेजी से पहुंच रही है। सुबह 10 बजे तक आए रुझानों में कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर लीड कर रही थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बीजेपी ने पटखनी दे दी।
जबदस्त वापसी करते हुए बीजेपी वर्तमान में 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 65 से फिसलकर 32 सीटों पर आ गई। अगर थोड़ी देर तक रुझान ऐसे ही रहे तो हरियाणा चुनाव के रिजल्ट में बड़ा परिवर्तन हो सकता है।
पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही बीजेपी
अलग-अलग टीवी चैनलों पर जो रुझान आ रहे हैं, उसमें बीजेपी को बंपर बढ़त दिख रही है। बीजेपी रुझानों में बहुमत में आ गई है। बीजेपी चैनलों के मुताबिक अभी 48 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस अब 37 सीटों पर आ गई है। इससे साफ है कि रुझान अगर इसी तरह से रहे तो बीजेपी सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है। इससे साफ है कि बीजेपी एक बार फिर से रेस में आ गई है। हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है। वहीं, हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें है।
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में भी फंस गया मामला
दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (NC) गठबंधन को रुझानों में बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि, यहां रुझानों में अभी किसी को बहुमत नहीं मिला है। अभी तक के रुझानों में कुल 90 सीटों में से भाजपा को 28 तो कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 35 सीटें मिली है। वहीं पीडीपी 4 सीटों पर आगे है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 10:47 IST