Published 15:40 IST, September 9th 2024
हरियाणा चुनाव में खेला! 'हां-ना' के बीच कांग्रेस से नहीं बनी बात, AAP ने जारी की पहली List
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ खेल कर दिया। आप ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा तेज थी। हालांकि, आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो रहा है। दरअसल, आप ने हरियाणा में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। आप की पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का नाम शामिल है।
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "AAP पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव लड़ रही है। AAP पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। शाम तक दूसरी लिस्ट देखने को मिलेगी। अभी नामांकन में केवल 3 दिन बचे हैं। 3 दिनों के अंदर सभी उम्मीदवारों को पंक्तिबद्ध करना है। हमारे एक-एक सीट पर कई उम्मीदवार है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी एक अच्छा और मजबूत विकल्प है। मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता। हम हरियाणा की व्यवस्था बदलने की लड़ाई लड़ रहे हैं।"
आप-कांग्रेस के बीच गठबंधन की प्लानिंग फेल
इससे पहले आप-कांग्रेस में गठबंधन ना होने की जानकारी देते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आप जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है उनकी संख्या को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत अटकी हुई है। पार्टी 10 सीट की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीट की पेशकश कर रही है।
चुनाव के लिए गठबंधन के संबंध में आप को कांग्रेस के जवाब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम शाम तक 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। आप कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रही है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है।" आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि सुशील गुप्ता और महासचिव (संगठन) संदीप पाठक समेत पार्टी नेताओं ने पहले ही कहा था कि उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी हो गई है और जैसे ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक (अरविंद) केजरीवाल से मंजूरी मिलेगी, पार्टी चुनाव लड़ने को तैयार रहेगी। उन्होंने कहा कि चूंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है इसलिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: हरियाणा चुनाव में खेला! 'हां-ना' के बीच कांग्रेस से नहीं बनी बात, AAP ने जारी की पहली List
Updated 17:01 IST, September 9th 2024