अपडेटेड 21 September 2024 at 16:34 IST

विनेश फोगाट ने की थप्पड़ की बात... बहन बबीता को आया गुस्सा; दे डाली नसीहत

विनेश फोगाट के ऊपर उनकी बहन बबीता फोगाट ने पलटवार किया है। विनेश ने आगामी हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान बीजेपी की आलोचना की थी।

Follow : Google News Icon  
Babita Phogat Vs Vinesh Phogat
विनेश फोगाट के थप्पड़ वाले बयान पर बबीता फोगाट ने जवाब दिया। | Image: Facebook

Babita Phogat Vs Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के ऊपर उनकी बहन बबीता फोगाट ने पलटवार किया है। विनेश ने आगामी हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान बीजेपी की आलोचना की थी। पहलवान से नेता बनीं विनेश ने कहा था कि इस बार कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ थप्पड़ का काम करेगा। 5 अक्टूबर को ये थप्पड़ दिल्ली में पड़ेगा। अब जवाब में बहन बबीता ने विनेश फोगाट को नसीहत दे डाली है।

बबीता फोगाट ने विनेश फोगाट की टिप्पणियों को "संकीर्ण मानसिकता का बयान" बताया और सुझाव दिया कि उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से पहले पुनर्विचार करना चाहिए। अपनी चचेरी बहन के बयान के बारे में बबीता ने कहा, 'मैं मानती हूं कि इस तरह के बयान बहुत संकीर्ण मानसिकता के साथ दिए गए हैं, लेकिन हमें अपने शब्दों के बारे में सोचना चाहिए, हमें उन पर चिंतन करना चाहिए।'

बबीता सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार में जुटीं

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बबीता पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रिय रूप से जुड़ रही हैं। बबीता ने विश्वास जताया कि BJP लगातार तीसरी बार हरियाणा में जीत हासिल करेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'पार्टी का काम कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना, उनमें उत्साह भरना है और बिप्लब देव ने आज हम सभी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देकर उनमें उत्साह भर दिया है। उन्होंने कहा, 'उन्होंने हम सभी कार्यकर्ताओं को जीत का जो मंत्र दिया है, उसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।'

जुलाना से चुनाव लड़ रही हैं विनेश फोगाट

इसके पहले पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं विनेश ने पिछले हफ्ते अपना नामांकन दाखिल किया था। पिछले साल बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में प्रमुख व्यक्ति रहीं विनेश 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं। जुलाना में उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी से है, जहां वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में शाह का बड़ा ऐलान, मुहर्रम-ईद पर दिए जाएंगे फ्री सिलेंडर

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 September 2024 at 16:34 IST