अपडेटेड 9 October 2024 at 16:13 IST
हरियाणा में BJP ने लगा दी हाफ सेंचुरी, जीत के बाद निर्दलीयों में समर्थन देने की होड़, कौन-कौन साथ?
निर्दलीय MLA राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है। सूत्रों की मानें तो निर्दलीय विधायक सावित्री जिन्दल भी बीजेपी को ही समर्थन देंगी।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Haryana BJP News: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। बीजेपी ने एक बार फिर से सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, और इसमें निर्दलीय विधायकों की भूमिका अहम रही है। निर्दलीय विधायक राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने हरियाणा में बीजेपी को अपना समर्थन दिया है। सूत्रों की मानें तो निर्दलीय विधायक सावित्री जिन्दल भी बीजेपी को ही समर्थन देंगी।
हरियाणा की गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने बीजेपी को समर्थन देते हुए कहा कि, 'मैं बीजेपी सरकार का समर्थन कर रहा हूं। गन्नौर की सभी 36 बिरादरी ने मुझे वोट दिया है और उनकी आकांक्षाएं सरकार में शामिल होकर ही पूरी हो सकती हैं।'
हरियाणा में BJP हुई और मजबूत
राजेश जून और देवेंद्र कादयान के समर्थन के साथ, बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। यह समर्थन ऐसे वक्त में आया है जब बीजेपी के लिए कुछ सीटों पर स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई थी। निर्दलीय विधायकों के इस फैसले से बीजेपी का जनादेश और भी मजबूत हो गया है।
राजेश जून और देवेंद्र कादयान, दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली माने जाते हैं। राजेश जून फरीदाबाद क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं, जबकि देवेंद्र कादयान जींद जिले से चुनाव जीते हैं। दोनों नेताओं का बीजेपी को समर्थन देना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे सरकार बनाने की प्रक्रिया को तेजी मिलेगी।
Advertisement
PM और शाह ने किया निर्दलीय विधायकों का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने निर्दलीय विधायकों के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार विकास और सुशासन की दिशा में काम करना जारी रखेगी। मुख्यमंत्री पद को लेकर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
बीजेपी कर रही सत्ता में वापसी
वहीं माना जा रहा है कि नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, जो ओबीसी वर्ग से आते हैं। हरियाणा में यह तीसरी बार होगा जब बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है और निर्दलीय विधायकों का यह समर्थन बीजेपी के लिए निर्णायक साबित हुआ है।
Advertisement
हरियाणा में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बता दें कि 8 अक्टूबर को घोषित नतीजों के मुताबिक बीजेपी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है। जबकि INLD के 2 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। वहीं, तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव में बाजी मारी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 9 October 2024 at 16:13 IST