अपडेटेड 9 October 2024 at 14:11 IST

Team India: एक दिन, एक ही समय दो मैच खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम; कब और कहां देख सकते हैं LIVE एक्शन?

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद यादगार रहने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया आज एक ही समय पर दो मैच खेलने वाली है।

Follow : Google News Icon  
Indian cricket team
Indian cricket team | Image: BCCI

Cricket News: भारतीय क्रिकेट फैंस को आज बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, जिसे देखकर वो हैरान हो जाएंगे। दरअसल टीम इंडिया आज एक ही समय पर दो मैच खेलने वाली है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि भला ऐसे कैसे संभव है तो दिमाग पर जोर मत डालिए, हम आपको बताते हैं। 

एक ही दिन में एक ही समय भारतीय क्रिकेट टीम दो-दो मैच खेलेगी ये तय है, लेकिन आपको बता दें कि टीमें अलग-अलग हैं। दरअसल आज भारतीय मेंस और वुमेंस, दोनों टीमों के मुकाबले हैं और वो भी सेम टाइम पर। 

भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) के लिए आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। क्रिकेट प्रेमियों को आज एक नहीं, बल्कि दो-दो शानदार मैच देखने को मिलन वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एक ही दिन में दो मैच खेलने वाली है, जो बांग्लादेश ( Bangladesh ) और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होंगे।

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि टीम इंडिया (Team India) के एक दिन में दो मैच हों, लेकिन आज ऐसा हो रहा है। ये मैच कब और कहां होंगे और कैसे देखे जा सकते हैं, आइए इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देते हैं।

Advertisement

यहां देखें दोनों मैचों का शेड्यूल

दरअसल सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) की अगुवाई में आज भारतीय मेंस क्रिकेट टीम (Indian Men's Cricket Team) बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा T20 मैच खेलेगी। दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा, जो शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में श्रीलंका से भिड़ेगी।

Advertisement

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। यानि दोनों मैचों के शुरू होने में महज 30 ही मिनट का फर्क है। 

कैसे देख सकते हैं दोनों मैच

अब आप सोच रहे होंगे कि आप भारत के ये दोनों मैच कैसे देख सकते हैं तो आइए आपको बताते हैं। 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत (India) और श्रीलंका ( Sri Lanka ) के बीच बुधवार, 9 अक्टूबर को महामुकाबला होगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 7.30 बजे शुरू होगा। फैंस TV पर इसका LIVE प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, जबकि ऑनलाइन मैच देखने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार पर जा सकते हैं। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच T20 मैच को TV पर स्पोर्ट्स 18 चैनल, जबकि ऑनलाइन जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। 

बता दें कि 6 अक्टूबर को भी दोनों भारतीय टीमों का मैच था। भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) ने जहां पाकिस्तान तो वहीं भारतीय मेंस टीम (Indian Men's Cricket Team) ने बांग्लादेश को धूल चटाई थी। 

ये भी पढ़ें- IND v BAN: हमारे पास भी है... पिटने के बाद भी अकड़ में बांग्लादेशी कप्तान शांतो; इस बार तो हद कर दी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 October 2024 at 14:07 IST