अपडेटेड 13 November 2024 at 16:05 IST

राजस्थान उपचुनाव में बवाल, निर्दलीय उम्मीदवार ने SDM को सरेआम मारा थप्पड़ फिर... VIDEO

Rajasthan की 7 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। इस बीच, देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मार दिया।

Follow : Google News Icon  

Rajasthan Election 2024: राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं। सातों सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस बीच, टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया।

मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। वीडियो में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प होते भी देखी जा सकती है। नरेश मीणा ने आरोप लगाया था कि EVM में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है और इसके पीछे साजिश की गई है। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब वो कचरावता ग्राम पंचायत के समरावता बूथ पहुंचे, तो सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया। मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। 

इस बात पर हुआ बवाल

ये पूरा विवाद देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र की कचरावता ग्राम पंचायत के समरावत गांव में हुआ। ग्रामीणों ने यहां चुनाव का बहिष्कार कर रखा था। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उनका गांव उनियारा उपखंड में था, लेकिन पिछली सरकार में गांव को देवली उपखंड में कर दिया था। जिससे ग्रामीण नाराज हैं और चुनाव का बहिष्कार कर रखा है। ग्रामीण मांग कर है कि उनके गांव को फिर से उनियारा उपखंड में शामिल किया जाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। 

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाकर मतदान कराने की कोशिश कर थे, इसी दौरान मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी पहुंच जाते हैं। नरेश मीणा और मालपुरा SDM अमित चौधरी के बीच बहस हो गई और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। इसी बात पर तैश में आकर नेताजी नरेश मीणा ने एसडीएम के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।

Advertisement

कांग्रेस के बागी हैं नरेश मीणा

नरेश मीणा कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरावता गांव के मतदाताओं ने अपनी एक मांग के समर्थन में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी, लेकिन मतदान केंद्र और बूथ तक पहुंचने वाला रास्ता खुला था। उन्होंने बताया कि जब एसडीएम लोगों को वोट डालने के लिए मनाने वहां गए तो निर्दलीय प्रत्याशी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

नरेश उन ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे जिन्होंने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले यह मांग उठाई थी और उन्हें 30 अक्टूबर को आश्वासन दिया गया था कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद इस मामले पर विचार किया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Jharkhand: PM मोदी ने पहले चरण की वोटिंग बीच कर दिया जीत का ऐलान, कहा- जल्द शपथ ग्रहण में आऊंगा  

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 15:36 IST