अपडेटेड 25 January 2025 at 16:30 IST
अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को क्यों महाकुंभ जाने की सलाह दी; फिर बोले- आप तो अन्ना हजारे की भी नहीं सुनते
अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को यमुना नदी की सफाई का वादा याद दिलाया और कहा कि जनता आपकी उस विश्व प्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि कब आप डुबकी लगाओगे।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Delhi Elections: अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाने की सलाह दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोल रहे थे। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी बार में अपना संपूर्ण संकल्प पत्र जारी किया। अमित शाह ने खुद कई घोषणाओं का ऐलान किया। इसी दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल को यमुना नदी की सफाई का वादा याद दिया, जिसको झूठ बताते हुए आम आदमी पार्टी नेता से कुंभ में जाकर पाप धोने की सलाह दी।
अमित शाह ने अपने बयान में कहा- 'केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में मैं यमुना को एकदम शुद्ध कर दूंगा और कहा था कि मैं दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाऊंगा। मैं केजरीवाल को याद कराना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता आपकी उस विश्व प्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि कब आप डुबकी लगाओगे।' इसी दौरान अमित शाह ने कहा कि अगर यमुना जी में डुबकी नहीं लगानी है तो कुंभ चल रहा है, वहां जाकर डुबकी लगा लो तो कम से कम झूठे बोलने के पाप धुल जाएंगे।
अमित शाह ने केजरीवाल को याद कराए और भी वादे
अमित शाह ने केजरीवाल को उनके चुनावी वादे याद कराते हुए आगे कहा- ‘दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है। केजरीवाल ने कहा था कि मैं, मेरी सरकार का कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे। लेकिन इन्होंने बंगला लिया, यहां तक तो ठीक था, लेकिन 51 करोड़ से ज्यादा खर्च करके 4 बंगलों को एकसाथ मिलाकर इन्होंने एक शीशमहल बना दिया।’
Advertisement
अन्ना का नाम लेकर केजरीवाल पर कसा तंज
अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर झूठे प्रचार करने के भी आरोप लगाए। इस दौरान शाह ने कहा कि मैं केजरीवाल से अपील करना चाहता हूं, लेकिन मुझे मालूम है कि वो मेरी नहीं सुनेंगे, क्योंकि वो अन्ना की भी नहीं सुनते हैं। गृह मंत्री ने आगे कहा कि आपसे (केजरीवाल) फिर अपील करना चाहता हूं कि झूठ की राजनीति शोभा नहीं देती है। इसको बंद कर देना चाहिए।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 16:30 IST