अपडेटेड 19 January 2025 at 14:04 IST
केजरीवाल नई दिल्ली से 20000 वोटों से चुनाव हारेंगे- कागज पर लिखकर की गई भविष्यवाणी; BJP के प्रवेश वर्मा दे रहे खुली चुनौती
बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एक कोरे कागज पर लिखकर उन्होंने केजरीवाल की हार का दावा किया।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Delhi Election: नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल के चुनाव हारने की भविष्यवाणी की जा चुकी है। बीजेपी के नेता और केजरीवाल के प्रतिद्वंदी प्रवेश वर्मा ने ये भविष्यवाणी की है। उन्होंने बकायदा लिखित में दिया है कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से 20 हजार वोटों से चुनाव हारने वाले हैं।
बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एक कोरे कागज पर लिखकर उन्होंने केजरीवाल की हार का दावा किया। बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा- 'मैं सारी दिल्ली की जनता को कह रहा हूं। ये लोग पंजाब की पूरी पुलिस ले आएं। पंजाब से पूरी पार्टी को ले आएं। लेकिन नई दिल्ली विधानसभा के लोग इनकी हकीकत को जानते हैं। ये स्थानीय लोग अपने दर्द को महसूस करते हैं, जो इन्होंने 11 साल झेला है। जब दिल्ली चुनाव के नतीजे आएंगे तो कागज दोबारा से दिखाउंगा कि केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हारेंगे।'
केजरीवाल के आरोपों का प्रवेश वर्मा ने जवाब दिया
नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के उन आरोपों का भी जवाब दिया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री से ऊपर ईंट से हमले के आरोप लगाए गए। प्रवेश वर्मा ने कहा- 'अपनी पार्टी का नाम आम आदमी रखने से और खुद अपने आप को अपने मुंह से आम आदमी कहलाने से आप आम आदमी नहीं होते हैं, क्योंकि जब यहां कि सड़कों के बारे में नौजवान AAP से रोजगार की बात कर रहे हैं तो आपने अपनी ही गाड़ी उन पर चढ़ा दी। अगर आप उनके कैंपेन को कवर करते हैं तो देखेंगे कि अरविंद केजरीवाल जो कहते थे कि मैं गाड़ी नहीं लूंगा, बंग्ला नहीं लूंगा, सिक्योरिटी भी नहीं लूंगा। आज उनके साथ 50 गाड़ियां चलती हैं और 50 गाड़ियों में 400 पुलिस के लोग चलते हैं और 400 में से 350 पुलिस के लोग सारे पंजाब से आए हुए हैं।'
त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजी?
नई दिल्ली सीट राष्ट्रीय राजधानी की सबसे हाईप्रोफाइल सीट है। यहां से आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल हैं, तो बीजेपी ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उतारा है। केजरीवाल पूर्व मुख्यमंत्री है, जबकि प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित दोनों ही नेता दो अलग-अलग पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे हैं। इससे स्पष्ट है कि नई दिल्ली सीट पर कांटे की टक्कर रहेगी। दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 19 January 2025 at 14:04 IST