अपडेटेड 18 January 2025 at 23:17 IST

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव की लड़ाई 'पत्थबाजी' तक आई, AAP और BJP खुलकर आमने-सामने

Delhi Assembly Elections: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गए।

Follow : Google News Icon  
Kejriwal's Car Attacked, Alleges AAP; BJP Hits Back
Kejriwal's Car Attacked, Alleges AAP; BJP Hits Back | Image: X

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी पारा भी उतना ही हाई होता जा रहा है। सियासी बयानबाजी के अब पत्थरबाजी तक आ गई है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की है। दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के कहने पर उनके कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाई गई। जिसके लिए वो केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गए। AAP ने केजरीवाल की कार पर हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर लगाया है। AAP ने आरोप लगाया कि हार के डर से BJP बौखलाई हुई है।

इस बीच, पुलिस ने कहा है कि किसी ने भी केजरीवाल की कार पर पत्थर नहीं फेंका बल्कि कुछ लोग उन्हें काला झंडा दिखाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें तत्काल वहां से हटा दिया गया। इस घटना के कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल गाड़ी में बैठे हैं और पुलिस उनके लिए रास्ते को सुचारु बना रही है। इस वीडियो क्लिप में यह भी देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काला कपड़ा दिखा रहा है और एक पत्थर गाड़ी की ओर उछाला गया है।

बीजेपी का केजरीवाल पर पलटवार

Advertisement

आम आदमी पार्टी के आरोपों को नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने X पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि BJP कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंका गया है। मेरे समर्थकों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश हुई है। उन्होंने लिखा- 'अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारी। दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल लेकर गए हैं। हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए। मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं।'

गाड़ी में बैठे हुए थे केजरीवाल- प्रवेश वर्मा

Advertisement

प्रवेश वर्मा ने बताया कि जिन युवाओं को चोट लगी है, वो दिल्ली के वोटर हैं। आरोप है कि ‘तीन स्थानीय युवा विशाल, अभिषेक और रोहित अरविंद केजरीवाल से मिलने की कोशिश कर रहे थे। पहले उनके साथ पुलिसकर्मियों ने मार पिटाई की इसके बाद गाड़ी से टक्कर मार दी। तीनों युवाओं को अरविंद केजरीवाल की खुद की गाड़ी ने टक्कर मारी है, जिसमें वह बैठे हुए थे।’

केजरीवाल ने किया इशारा- प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि 'पहले ड्राइवर ने एक बार ब्रेक मार दिया था, लेकिन फिर अरविंद केजरीवाल ने इशारा किया कि गाड़ी ऊपर चढ़ा दो। केजरीवाल के इशारे करने के बाद तीनों के ऊपर उसके ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाई। तीनों की टांगों और घुटने में चोट आई है।'

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हॉस्पिटल मांग रही थी, बादशाह शीशमहल बना रहा था- प्रवेश वर्मा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 23:17 IST