अपडेटेड 15 January 2025 at 14:08 IST

Delhi Election: केजरीवाल से प्रवेश वर्मा तक... दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का रेला; जानिए कौन किस सीट से भरने वाला है पर्चा

दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।

Follow : Google News Icon  
Arvind Kejriwal, Pravesh Verma
Arvind Kejriwal, Pravesh Verma | Image: PTI/ X- @p_sahibsingh

Delhi Election: चुनाव से पहले दिल्ली में सियासत का शोर है। खासकर बुधवार के दिन विजयी मुहुर्त में नामांकन दाखिल करने वाले राजनीति के धुरंधरों का रेला लगा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीफ 17 जनवरी है, जिसके पहले अब प्रत्याशियों की लाइन लग गई है। कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता घरों से निकले हैं और बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले हैं।

दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। दिलचस्प ये भी है कि नामांकन के लिए घर के निकलकर ये नेता मंदिर पहुंच रहे हैं, जहां भगवान का आशीर्वाद लेकर वो पर्चा भरेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी के 30 से अधिक प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से भी दर्जनों उम्मीदवार पर्चा भरने वाले हैं। फिलहाल कुछ दिग्गजों के नाम बताते हैं...

कौन किस सीट से भरने वाला है पर्चा?

अरविंद केजरीवाल (AAP): नई दिल्ली सीट
मनीष सिसोदिया (AAP): जंगपुरा
प्रवेश वर्मा ( BJP ): नई दिल्ली विधानसभा सीट
रमेश बिधूड़ी (BJP): कालकाजी
देवेंद्र यादव (कांग्रेस): बादली
सौरभ भारद्वाज (AAP): ग्रेटर कैलाश
गोपाल राय (AAP): बाबरपुर
विजेंद्र गुप्ता (BJP): रोहिणी

इस बार दिलचस्प होगा दिल्ली का चुनाव

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव है। पूरे दमखम के साथ आम आदमी पार्टी मैदान में खड़ी है, जबकि सामने से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस टक्कर दे रही हैं। AAP को दिल्ली में लगातार चौथी बार सरकार बनाने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी अपना 27 साल का सूखा खत्म करने की जुगत में लगी है। इधर कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी से 11 साल पुरानी हार का बदला लेना चाह रही है। चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी सभी 70 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। 63 सीट पर कांग्रेस और 59 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्मीदवार उतार दिए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कितनी है दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की संपत्ति? हो गया खुलासा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 15 January 2025 at 11:47 IST