अपडेटेड 23 January 2025 at 22:19 IST

Delhi Elections: अमित शाह के ‘आदेश’ पर पुलिस ने विपक्षी कार्यकर्ताओं को मेरी कार पर हमला करने दिया- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को उनकी कार पर हमला करने दिया।

Follow : Google News Icon  
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal | Image: Facebook

Delhi Elections: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को उनकी कार पर हमला करने दिया। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने भी आरोपों पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर, राजौरी गार्डन और मादीपुर में आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर जनता से समर्थन मांगा और एक जनसभा को संबोधित किया।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा,‘‘आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।’’

Advertisement

आसन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर हमले के इसी तरह के आरोपों को लेकर आप और भाजपा नेताओं के बीच गत कई दिनों से जुबानी जंग चल रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल झूठ बोलने की ATM हैं, 10 साल में दिल्ली को बनाया नर्क- CM योगी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 January 2025 at 22:19 IST