अपडेटेड 28 January 2025 at 13:51 IST
Delhi Election: दिल्ली चुनाव में BJP का धुंआधार प्रचार, CM योगी 3 रैलियां में भरेंगे हुंकार तो अमित शाह का रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक अमित शाह आज दिल्ली की कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट और बदरपुर विधानसभा सीटों पर शाम को रोड शो करेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है सभी सियासी दलों ने चुनाव के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में धुंआधार प्रचार के मोड में है। एक ओर बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए तीन रैलियां निकालेंगे तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह भी शाम को बीजेपी के लिए दिल्ली के कुछ इलाकों में रोड शो करेंगे।
कुल मिलाकर बीजेपी आज दिल्ली में कुल 40 से भी ज्यादा चुनावी जनसभाए करेगी। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटपड़गंज में चुनावी रैली करेंगे। वहीं दिल्ली चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 29 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे। वो दिल्ली की जनता को संबोधित करने के लिए घोंडा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी दिल्ली चुनाव प्रचार में उतरेंगे।
अमित शाह और सीएम योगी की चुनावी जनसभाएं
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक अमित शाह आज दिल्ली की कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट और बदरपुर विधानसभा सीट के क्षेत्रों में शाम को रोड शो करेंगे। वहीं इसके बाद अमित शाह रमेश विधूड़ी के विधानसभा क्षेत्र कालका जी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। कालका जी विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी भी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे। सीएम योगी आज दिल्ली की तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वो मंगोलपुरी, राजेंद्र नगर और विकासपुरी विधानसभाओं को संबोधित करेंगे।
पटपड़गंज सीट पर राहुल गांधी चुनावी रैली करेंगे
पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अनिल चौधरी को टिकट दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब हो कि इसके पहले आम आदमी पार्टी से इस सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते थे। इस बार बीजेपी ने रविंदर सिंह नेगी को इस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। पिछली बार रविंदर सिंह नेगी ने इस सीट पर मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी। इस बार सिसोदिया को पार्टी ने जंगीपुरा सीट से टिकट दिया है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 13:51 IST