अपडेटेड 28 January 2025 at 19:47 IST
'सरकार बनते ही दिल्लीवासियों को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त, 5 रुपये में मिलेगी खाने की थाली', अमित शाह का बड़ा ऐलान
Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले अमित शाह ने ऐलान किया है कि BJP सरकार आई तो दिल्लीवासियों को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त और 5 रुपये में खाने की थाली मिलेगी।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Delhi Election: दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बदरपुर विधानसभा सीट पर प्रचार-प्रसार करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो के बाद जनसभा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के लोगों के लिए 10 लाख तक का इलाज मुफ्त में होगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हम विधवाओं को 3000 रुपये की पेंशन देंगे। हम अटल कैंटीन स्थापित करेंगे, जिसमें 5 रुपये में खाना मिलेगा। हम ऑटो और टैक्सी कर्मचारियों को 5 और 10 लाख का बीमा देंगे। हम उन मालिकों को संपत्ति का स्वामित्व देंगे, जो लीजिंग के नियमों के कारण संपत्ति का स्वामित्व नहीं ले सकते। हम गिग कर्मचारियों को 5-10 लाख का बीमा देंगे। हम 50,000 लोगों को सरकारी नौकरी देंगे।"
केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "केजरीवाल ने पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना को रोक दिया है, दिल्ली सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में ही दिल्ली वालों को 10 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिलेगी और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 3000 रुपये की जाएगी।"
हमने डुबकी भी लगाई और गरीबी भी दूर किया: अमित शाह
रिपब्लिक भारत के साथ खास बातचीत में आप प्रमुख पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, "इन्होंने तो एक भी डुबकी तो लगाई नहीं, हमने डुबकी भी लगायी और गरीबी भी दूर किया है। यहां सरकार बनी तो 5 साल में हम दिल्ली से घुसपैठियों से मुक्त कर देगें।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 19:30 IST