अपडेटेड 25 January 2025 at 16:55 IST
Delhi Election: 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी, सील दुकानें दोबारा खोलेंगे... BJP ने संकल्प पत्र पार्ट-3 में किए ये बड़े वादे
अमित शाह ने कहा किदिल्ली में जो 13 हजार दुकान सील पड़ी है उनको दोबारा खोलने का काम करेंगे। इसके अलावा 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया गया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP के संकल्प पत्र का तीसरा और अंतिम पार्ट जारी हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (25 जनवरी) को BJP ऑफिस से लॉन्च किया। BJP ने अपने संकल्प पत्र के इस पार्ट में युवाओं को सरकारी नौकरी देने से लेकर महाभारत कॉरिडोर बनाने समेत कई बड़े वादे किए।
बता दें कि इससे पहले BJP के संकल्प पत्र के दो पार्ट्स जारी हुए थे। इसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के 10 लाख के मुफ्त इलाके से लेकर मासिक पेंशन को लेकर कई बड़े वादे किए गए।
अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र
गृह मंत्री अमित शाह ने BJP के संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनने पर 1700 से अधिक अनाधिकृत कॉलोनी को पूर्ण मालिकान हक मिलेगा। दिल्ली में जो 13 हजार दुकान सील पड़ी है उनको दोबारा खोलने का काम करेंगे। इसके अलावा 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा भी संकल्प पत्र में किया गया है।
दिल्ली की जनता से किए ये वादे
- गिग वर्कर्स के लिए 'गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड' का गठन करने का वादा। इसके अंतर्गत उन्हें 10 रुपये लाख तक का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृति एवं रियायती वाहन बीमा प्रदान का वादा किया गया।
Advertisement
- यमुना कोष के माध्यम से यमुना नदी को पुनर्जीवित करेंगे। केंद्र सरकार के साथ सहयोग करके साबरमती रिवर-फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे।
- महाभारत के प्रसिद्ध पौराणिक महाकाव्य को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए एक भव्य महाभारत कॉरिडोर विकसित करेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों के साथ साझेदारी भी करेंगे।
Advertisement
- मैनुअल स्कैवेंजिंग को 100% समाप्त करने के लिए एक मिशन शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत श्रमिकों को कौशल विकास और वैकल्पिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
- 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा, बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और 'टेक्सटाइल वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड' का गठन।
- युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां, 20 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे और जरूरतमंद छात्रों को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के माध्यम से मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए वार्षिक ₹4,000 क्रेडिट करेंगे।
- 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के माध्यम से एक एकीकृत सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क बनाएंगे। 13,000 ई-बसों के माध्यम से 100% ई-बस सिटी में परिवर्तित करेंगे। मेट्रो फेज IV को जल्द से जल्द पूरा करेंगे और मेट्रो और बसें 24x7 उपलब्ध करवाएंगे।
- मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सम्मान योजना के अंतर्गत श्रमिकों के कौशल उन्नयन, टूलकिट के लिए 10,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता और सभी पंजीकृत श्रमिकों को ₹3 लाख तक का ऋण प्रदान करेंगे। साथ ही 5 लाख रुपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा और ₹10 लाख तक का जीवन बीमा प्रदान भी करेंगे।
- दिल्ली के मान्यताप्राप्त मीडियाकर्मियों और वकीलों को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा एवं 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा प्रदान करेंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 16:55 IST