अपडेटेड 13 January 2025 at 09:52 IST
Delhi Assembly Election: CM आतिशी आज दाखिल करेंगी नामांकन, पहले मंदिर में पूजा फिर गुरुद्वारे से...,जानें पूरा कार्यक्रम
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सबसे पहले CM कालकाजी मंदिर जाएंगी।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीखों के ऐलान के बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ 10 फरवरी से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज,सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी अपना नामांकन पत्र भरेंगी। नामांकन दाखिल करने से पहले CM मंदिर में माथा टेकने जाएंगी। जानतें है CM आतिशी का पूरा शेड्यूल
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोट का जोर लगा रहे हैं। सभी दलों द्वारा प्रचार-प्रसार भी जारी है। 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है जो 17 फरवरी तक चलेगी। इस कड़ी में आज, 13 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
CM आतिशी आज दाखिल करेंगी नामांकन
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहीं। नामांकन दाखिल करने से पहले दिल्ली की सीएम माता का आर्शीवाद लेने कालकाजी मंदिर जाएंगी। इससे पहले उन्होंने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर अपने कार्यक्रम की जामकारी दी हैं। उन्होंने लिखा- आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊँगी और कालका माई का आशीर्वाद लूँगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूँगी।
गुरुद्वारे से नामांकन रैली की शुरुआत
आतिशी ने आगे लिखा, पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा। बता दें कि AAP उम्मीदवार आतिशी कालकाजी मंदिर में माता का आर्शीवाद लेने के बाद गुरुद्वार में माथा टेकने जाएगींं और फिर रैली की शुरुआत करेंगी। नामांकन रैली गिरी नगर स्थित गुरुद्वारे से शुरू होगी। इस रैली में बड़ी संख्या में AAP के समर्थक भी शामिल होंगे।
Advertisement
17 फरवरी तक दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत 10 फरवरी को हुई थी। पहले दिन 9 उम्मीदवारों ने अलग-अलग विधानसभा सीटों से पर्चा भरा था जिनमें राइट टू रिकॉल पार्टी, गरीब आदमी पार्टी शामिल थी। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया बंद रही। अब सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 January 2025 at 09:52 IST