अपडेटेड 30 December 2024 at 21:34 IST

Delhi: 'देख रहे हो विनोद! ई तो गजबे फ्रॉड हो रहा है...', केजरीवाल की 2100 रु. वाली योजना पर BJP का तंज, AAP ने यूं दिया जवाब

दिल्ली चुनाव को लेकर अब वेब सीरीज पंचायत के डायलॉग के जरिए बीजेपी और AAP एक दूसरे पर वार पलटवार कर रही है।

Follow : Google News Icon  
Arvind kejriwal, Atishi & virendra sachdeva
Arvind kejriwal, Atishi & virendra sachdeva | Image: PTI/ANI

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। नए साल के पहले सप्ताह में तारीखों की घोषणा हो सकती है। सभी दलों की ओर से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच है। यही वजह है कि दोनों पार्टियां एक दूसरे को टक्कर देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। अब वेब सीरीज पंचायत के किरदारों के मशहूर डायलॉग के जरिए दोनों पार्टियों एक दूसरे को जवाब दे रही है।


अमेजन प्राइम की फेमस वेब सीरीज पंचायत के सभी सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था। इस सीरीज के डॉयलॉग और किरदारों लोगों के दिलों में छाप छोड़ दी। अब दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पंचायत के किरदारों और मशहूर डायलॉग के जरिए दिल्ली सरकार की योजनाओं के बारे में जनता की कोशिश की है। मगर बीजेपी ने AAP के अंदाज में पलटवार किया है।

पंचायत के डॉयलॉग के जरिए तंज

AAP ने अपने X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वेब सीरीज पंचायत के किरदारों को दिल्ली सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए सुना जा सकता है। डायलॉग है Off Course हम दिल्ली से हैं.. यहां मुफ्त पानी, बिजली, शिक्षा से लेकर मंहगे इलाज तक फ्री होता है। इसके जवाब भी बीजेपी ने भी एक वीडियो शेयर किया है।

जवाब में BJP ने का नया वीडियो

दिल्ली BJP ने अपने X हैंडल से वीडियो शेयर कर AAP को करारा जवाब दिया है। पोस्ट में लिखा है- ई तो गजबे फ्रॉड हो रहा है..। बीजेपी ने हाल ही में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के द्वारा घोषणा किए गए महिला सम्मान योजना पर तंज कसा है। बीजेपी ने भी पंचायत के किरदारों और मशहूर डायलॉग के जरिए AAP पलटवार किया है।

Advertisement

पंचायत के डॉयलॉग के जरिए तंज

वीडियो में पंचायत के फेमस डॉयलॉग देख रहे हो विनोद का इस्तेमाल किया है गया। वीडियो में डॉयलॉग है, देख रहे हो विनोद किस तरह दिल्ली में जिन योजनाओं का वजूद भी नहीं है उसके नाम पर रजिस्ट्रेशन के बहाने जनता को लूटा जा रहा है। बीजेपी इस पोस्ट के जरिए जनता को सावधान कर रही है कि ऐसे फर्जीवाडे से बचें।  

यह भी पढ़ें: Delhi: केजरीवाल ने CM आतिशी को क्या कह दिया, LG हो गए आहत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 December 2024 at 21:34 IST