अपडेटेड 11 March 2024 at 13:15 IST
CM ममता ने संसद में वेस्टर्न ड्रेस पहन सुर्खियां बटोरने वाली Nusrat jahan का टिकट क्यों काटा?
TMC सांसद Nusrat jahan जून 2019 में अपनी शादी के बाद जब पहली बार संसद पहुंचीं थी तो उनकी काफी चर्चा हुई थी। वो इसलिए कि नुसरत जहां पारंपरिक अंदाज में दिखी थीं।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Loksabha Polls : तृणमूल कांग्रेस की नेता नुसरत जहां की चर्चा एक बार फिर होने लगी है। इस बार उन्हें चर्चा में लाने वाली उनकी ही पार्टी TMC है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की बसीरहाट लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद नुसरत जहां का टिकट काट दिया है। लोकसभा चुनावों को लेकर टीएमसी ने रविवार को अपनी लिस्ट जारी की। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। लिस्ट में युसुफ पठान जैसे नए चेहरे भी थे तो नुसरत जहां जैसे नाम शामिल नहीं हैं। नुसरत जहां की जगह लोकसभा चुनाव में बसीरहाट सीट से टीएमसी उम्मीदवार के रूप में पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम मैदान में उतारे गए हैं।
अभिनेत्री से तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनीं नुसरत जहां ने 2019 में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट जीत हासिल की थी। उन्होंने 3.50 लाख से अधिक वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी सयतन बसु को हराया था। 2019 के चुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 22 सीटें हासिल की थीं। हालांकि अभी तृणमूल कांग्रेस ने नुसरत को टिकट नहीं दिया है।
एक बार वेस्टर्न ड्रेस में संसद पहुंचीं थीं नुसरत
नुसरत जहां वही सांसद हैं, जो 2019 में वेस्टर्न ड्रेस पहनकर संसद भवन पहुंची थीं। नुसरत जहां के इस अंदाज की काफी चर्चा हुई थी। नुसरत जहां ने खुद तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हालांकि कुछ लोगों ने उनकी ड्रेस को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था।
Advertisement
पारंपरिक ड्रेस की भी हुई थी चर्चा
हालांकि संसद में ही नुसरत जहां एक दूसरा रूप भी नजर आया था। वो एक बार अपनी पारंपरिक ड्रेस को लेकर चर्चा में आई थीं। जून 2019 नुसरत जहां अपनी शादी के बाद जब पहली बार संसद पहुंचीं थी तो उन्होंने पहले स्पीकर के पैर छूए थे। नुसरत ने माथे पर सिंदूर और हाथों में मेहंदी लगा रखी थी तो चूड़ा भी पहने हुए थीं।
क्यों कटा नुसरत जहां का टिकट?
हालांकि सवाल ये है कि ममता बनर्जी ने अपनी स्टार सांसद का टिकट क्यों काटा है? इसे समझने की कोशिश करें तो नुसरत जहां का टिकट कटने के पीछे एक वजह संदेशखाली की घटना भी हो सकती है। क्योंकि जिस संदेशखाली में कथित तौर पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार और उनका शोषण किया जा रहा था, वो बशीरहाट संसदीय क्षेत्र के अंर्तगत ही आता है। ऐसे में नुसरत जहां को फिर से उतारने पर हो सकता था कि टीएमसी के लिए समस्या और बढ़ जातीं।
Advertisement
इसके अलावा सांसद नुसरत जहां के खिलाफ फ्लैट कांड में भी आरोप हैं। कुछ समय पहले कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। आरोप है कि कंपनी ने कई लोगों के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी की थी। वरिष्ठ नागरिकों को उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके उनसे करोड़ों रुपये वसूले गए थे। शिकायत के मुताबिक, सांसद कंपनी के पूर्व निदेशक हैं।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 12:54 IST