अपडेटेड 31 March 2024 at 18:08 IST
जयंत चौधरी को PM मोदी ने कहा 'छोटा भाई', एक दशक बाद दोनों ने मेरठ में किया मंच साझा
मेरठ में पीएम मोदी और जयंत चौधरी ने मंच साझा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भरे मंच से जयंत चौधरी को अपना छोटा भाई कहा।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

PM Narendra Modi with Jayant Chaudhary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी लंबे समय के बाद एक मंच पर आए हैं। रविवार को मेरठ में पीएम मोदी और जयंत चौधरी ने मंच साझा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भरे मंच से जयंत चौधरी को अपना छोटा भाई कहा। नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भी याद किया।
मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों से नफरत करने वाले INDI गठबंधन ने चौधरी चरण सिंह को उचित सम्मान नहीं दिया। INDI गठबंधन ने जो संसद के अंदर किया वो पूरे देश ने देखा। जब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी संसद में चौधरी चरण सिंह के भारत रत्न सम्मान पर बोलने के लिए खड़े हुए तो उनकी आवाज रोकने की कोशिश की गई। भाई जयंत चौधरी को अपमानित करने का प्रयास किया गया।
कांग्रेस-सपा को माफी मांगनी चाहिए: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और सपा को देश के किसान, इस क्षेत्र के लोगों के घर घर जाकर माफी मांगनी चाहिए। यहां के लोग कभी भी कांग्रेस, सपा को माफ नहीं कर सकते। मोदी ने ये भी कहा कि मेरठ की धरती ने चौधरी चरण सिंह जी जैसे महान सपूत दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें 'भारत रत्न' देने का सौभाग्य मिला है। मैं चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Advertisement
उत्तर प्रदेश में NDA की पहली रैली
चुनावों की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में एनडीए की ये पहली महारैली हुई है। 2014 के लोकसभा चुनावों के एक दशक बाद ये पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी और जयंत चौधरी ने मंच साझा किया। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा के बाद जयंत चौधरी की भारतीय जनता पार्टी के साथ नजदीकियां बढ़ीं। चौधरी चरण सिंह रालोद प्रमुख जयंत के पितामह और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के पिता थे। मोदी सरकार के फैसले के कुछ दिनों बाद जयंत चौधरी ने एनडीए में आधिकारिक तौर पर शामिल होने की घोषणा की थी।
मेरठ से बीजेपी ने अरुण गोविल को उतारा
जाट बहुल पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का प्रभाव है। उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी 7 चरणों में चुनाव होने हैं, जिसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हो रही है। पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा। हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मेरठ में बीजेपी ने इस बार टीवी धारावाहिक 'रामायण' में राम की भूमिका निभाने के बाद अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है। रविवार को अरुण गोविल भी प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद रहे।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 31 March 2024 at 18:08 IST