अपडेटेड 2 November 2025 at 16:13 IST

'18 तारीख को लेने जा रहा शपथ', तेजस्‍वी के बयान पर चिराग का पलटवार, बोले- इतना अहंकार ठीक नहीं, आपको CM बना कौन रहा?'

मालूम हो कि 'जंगल राज' वह शब्द है जिसका इस्तेमाल एनडीए नेता राजद सुप्रीमो लालू यादव के बिहार में शासन को के लिए करते हैं, जिसमें अपराध में तेज़ी से वृद्धि देखी गई थी। राजद ने अब एनडीए के शासन के लिए 'महा जंगल राज' शब्द गढ़ा है।

Follow : Google News Icon  
tejaswi yadav and chirag paswan
tejaswi yadav and chirag paswan | Image: Social Media

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ एनडीए पर मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह जैसे अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन के सत्ता में आने के दो महीने के भीतर वह जाति और धर्म की परवाह किए बिना सभी अपराधियों पर नकेल कसेंगे।

दुलार सिंह यादव की हत्या के सिलसिले में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह तो होना ही था। उन्होंने कहा, "बिहार महा जंगलराज के दौर में जी रहा है। बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं होता जब गोलीबारी न होती हो। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे। 18 तारीख को शपथ ली जाएगी। इसके बाद जाति या धर्म की परवाह किए बिना, अगर कोई अपराधी है, तो उन्हें जेल भेजेंगे।"

अनंत सिंह, जिन पर हत्या सहित 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं, बिहार की मोकामा सीट से जदयू के उम्मीदवार हैं। पांच बार के विधायक, अनंत सिंह मोकामा से 2005 से 2022 तक विधायक रहे हैं। उनकी पत्नी, नीलम देवी, अब इस सीट से वर्तमान राजद विधायक हैं। इस चुनाव के लिए, अनंत सिंह ने जदयू का दामन थाम लिया है। उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी सूरजभान की पत्नी वीणा देवी राजद की उम्मीदवार हैं। मालूम हो कि बीते दो दशकों से मोकामा में अनंत सिंह का दबदबा रहा है। वे जदयू और राजद दोनों के टिकट पर विधायक रहे हैं और निर्दलीय भी विधानसभा पहुंचे हैं।

नित्यानंद राय और चिराग पासवान का पलटवार

Advertisement

तेजस्वी यादव के एनडीए पर हमले पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, राय ने कहा, "तेजस्वी यादव जानते हैं कि वह खुद और उनके सभी लोग अपराधी हैं जो अपराधियों को संरक्षण देते हैं। 1990 से 2005 तक जंगल राज के दौरान, अपराधियों को हर जगह संरक्षण मिला। अपराध की स्थिति ऐसी थी कि नरसंहार, बलात्कार, हत्या, जातीय उन्माद, लूटपाट जैसे अपराध करने वाले राजद मंत्रियों के घरों में शरण लेते थे। अपराधियों को संरक्षण देना, भाई-भतीजावाद करना और गरीबों की जमीन हड़पना, यह सब राजद के स्वभाव में है।"

मालूम हो कि 'जंगल राज' वह शब्द है जिसका इस्तेमाल एनडीए नेता राजद सुप्रीमो लालू यादव के बिहार में शासन को के लिए करते हैं, जिसमें अपराध में तेज़ी से वृद्धि देखी गई थी। राजद ने अब एनडीए के शासन के लिए 'महा जंगल राज' शब्द गढ़ा है।

Advertisement

तेजस्वी के हमले पर पलटवार करते हुए, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए सरकार कभी भी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती है।उन्होंने कहा, "अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात जो कार्रवाई हुई, वह नहीं होती। हमारी सरकार एक बात पर स्पष्ट है, और जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, हम न किसी को फंसाते हैं और न ही किसी को बचाते हैं। यह एक न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है" ।

उन्होंने दुलार सिंह यादव की हत्या की घटना को "दुखद" बताते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी अपराध को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह जांच अभी भी जारी है। अपराधी कोई भी हो, उसे माफ नहीं किया जाएगा।"

तेजस्वी के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और उसके तुरंत बाद अपराधियों पर नकेल कसेंगे, पासवान ने जवाब दिया, "इतना अहंकार अच्छा नहीं है। आपको (मुख्यमंत्री) कौन बना रहा है? मेरा मानना है कि एनडीए रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाएगी। इस बार यह एक एकजुट एनडीए है। पिछली बार भी एनडीए के साथ, हमने सरकार बनाई थी। महागठबंधन सत्ता में आने के कहीं करीब नहीं है।"

यह भी पढ़ें- आरा में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- बिहार में अब जंगलराज नहीं आएगा

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 16:13 IST